6 लाख छात्रों को किताब नहीं मिलने पर EDMC और NDMC को फटकार

एनडीएमसी के वकील ने कहा कि सिर्फ रोहिणी जोन ऐसा है, जहां पर बच्चों को किताब-कॉपी नहीं मिली है. इस इलाके में भी तीन दिन में बच्चों को किताब-कॉपी दे दी जाएगी.

Advertisement
हाईकोर्ट ने लगाई फटकार हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

अमित कुमार दुबे / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले 6 लाख बच्चों को किताब-कॉपी न देने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडीएमसी और एनडीएमसी की खिंचाई करते हुए कहा कि कोर्ट इस मामले में निगरानी करेगी ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से बच्चों को पहले दिन से किताब-कॉपी मिल सकें. कोर्ट ने कहा कि क्यों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए जाए.

Advertisement

जिसके बाद ईडीएमसी के वकील ने कहा कि अगले सप्ताह से बच्चों को किताब-कॉपी बांटनी शुरू कर दी जाएंगी. जिसे एक महीने में पूरा कर दिया जाएगा. वहीं एनडीएमसी के वकील ने कहा कि सिर्फ रोहिणी जोन ऐसा है, जहां पर बच्चों को किताब-कॉपी नहीं मिली है. इस इलाके में भी तीन दिन में बच्चों को किताब-कॉपी दे दी जाएगी. बच्चों की तरफ से पेश वकील अशोक अग्रवाल ने दलील दी कि इस मामले में दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. अब इस मामले में 17 अगस्त को सुनवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement