मनी ट्रांसफर, गलत डेट और इंस्टाग्राम चैटिंग..., श्रद्धा मर्डर केस में ऐसे फंसा आफताब

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब ने शुरुआत से ही दिल्ली और मुंबई पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी. उसने बताया कि 22 मई के बाद उसकी श्रद्धा से कोई बात नहीं हुई. जबकि, 26 मई को श्रद्धा के नेट बैंकिंग अकाउंट ऐप से आफताब के अकाउंट में 54 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे. चलिए जानते हैं आफताब कैसे अपने गलत बयानों के कारण फंसता चला गया.

Advertisement
आफताब और श्रद्धा (फाइल फोटो) आफताब और श्रद्धा (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दिल्ली पुलिस ने अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद कर लिए हैं. माना जा रहा है कि ये महिला के शव के टुकड़े हैं. इन टुकड़ों को DNA जांच के लिए भेजा जाएगा. दिल्ली पुलिस बाकी टुकड़ों और हथियार की तलाश में आरोपी आफताब के साथ महरौली के जंगलों में आज फिर जाएगी. वहीं, मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच पुलिस ने बताया कि आफताब ने शुरुआत से ही मुम्बई और दिल्ली पुलिस दोनों को चकमा देने की कोशिश की थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आफताब ने कहा था कि श्रद्धा 22 मई को झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई थी. घर से जाते वक्त वह सिर्फ अपना फोन लेकर गई थी. जबकि, बाकी सारा सामान छोड़ गई थी और इसके बाद से वह उसके संपर्क में नहीं आई. लेकिन पुलिस ने जब आफताब और श्रद्धा के कॉल रिकॉर्ड और उनकी लोकेशन की जांच की तो पुलिस के सामने कई सच सामने आए.

26 मई को नेट बैंकिंग से 54 हजार ट्रांसफर
पुलिस के सामने जो सबसे बड़ी बात सामने आई है, वह यह है कि 26 मई को श्रद्धा के नेट बैंकिंग अकाउंट ऐप से आफताब के अकाउंट में 54 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे. जबकि, आफताब ने पहले कहा था कि 22 मई के बाद वह श्रद्धा के संपर्क में आया ही नहीं.

Advertisement

इंस्टाग्राम चैटिंग की लोकेश महरौली इलाके की आई
इतना ही नहीं 31 मई को श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्त के साथ एक चैट हुई थी. जब पुलिस ने श्रद्धा के फोन का लोकेशन निकाला तो वह दिल्ली के महरौली थाना इलाके का निकला. वहीं, 26 मई को जो बैंक ट्रांसफर हुआ था उसका लोकेशन भी महरौली थाना इलाका ही निकला.

पुलिस को जवाब नहीं दे पाया आफताब
जब आफताब से पुलिस ने इस बाबत पूछताछ की गई कि जब श्रद्धा अपने फोन के साथ घर छोड़कर चली गई थी तो उसका लोकेशन उसके घर के आस-पास का ही क्यों निकल रहा है? आफताब इसका जवाब नहीं दे पाया और उसके बाद उसने पुलिस के सामने सच उगल दिया.

डेटिंग ऐप  Bumble से भी संपर्क कर सकती है पुलिस
उधर, बताया जा रहा है कि सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने डेटिंग ऐप  Bumble से भी संपर्क कर सकती है. Bumble के जरिए ही श्रद्धा की मुलाकात आफताब से हुई थी. इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस श्रद्धा वॉल्कर के दोस्त लक्ष्मण को पूछताछ करने के लिए बुलाएगी. लक्ष्मण ने ही श्रद्धा वॉल्कर के पिता से संपर्क कर उन्हें श्रद्धा से संपर्क न होने के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाया. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
आफताब और श्रद्धा मई में दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में शिफ्ट हुए थे. इसके बाद दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए. आफताब ने शव के टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया. वह शव के एक टुकड़े को फ्रिज से निकालकर देररात में जंगल में फेंकने के लिए जाता था. पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की मौत के बाद जब कोई दूसरी महिला आफताब के फ्लैट पर आती थी, तो वह शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर अलमारी में रख देता था, ताकि कोई फ्रिज खोले तो उसे शक न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement