दिल्लीः आज़ाद मार्केट में भीषण आग से 5 दुकानें राख, 20 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं

दिल्ली के आजाद मार्केट में कई दुकानों में आग की सूचना है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 20 पहुंच गई हैं. घटनास्थल से लोगों को निकाला जा रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से लगी आग
  • तीन घायलों के अस्पताल में कराया गया भर्ती

दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली के आजाद मार्केट की 4-5 दुकानों में आग लग गई है. आग से अफरातफरी मच गई. ये घटना सुबह 4.41 बजे की बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. लिहाजा मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं. आगजनी में 3 लोग घायल हो गए हैं. तीनों को आननफानन में हॉस्पिटल भेज दिया गया है. हालांकि तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक LPG सिलेंडर में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है. 

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के गोकुलपुरी में भी आग लगी थी. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना पर पीएम मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताया था. वहीं पुलिस ने बताया था देर रात हमें गोकुलपुरी में झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. हमने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम के साथ कॉर्डिनेट किया. मौके पर पहुंचे और लोगों को रेस्क्यू किया गया. साथ ही बताया कि मौके पर 7 जली हुई लाशें मिली थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement