यमन में गिरफ्तार सात भारतीय नाविक रिहा, एस. जयशंकर ने ओमानी विदेश मंत्री को कहा थैंक्यू

यमन की राजधानी सना से 7 भारतीय समेत 14 लोगों को रिहा करा लिया गया है. ये सभी पिछले तीन महीनों से सना में फंसे थे. इस संबंध में ओमान के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी. इसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें धन्यवाद कहा है.

Advertisement
एस. जयशंकर. -फाइल फोटो एस. जयशंकर. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST
  • सभी 14 लोगों को ले जाया गया है मस्कट
  • तीन महीने से यमन की राजधानी सना में फंसे थे भारतीय

यमन में गिरफ्तार सात भारतीय नाविक समेत कुल 14 लोगों की रिहा कराया गया है. सभी को यमन की राजधानी सना में रखा गया था. इस संबंध में ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सात भारतीय नाविक रविवार को हूती नियंत्रित यमनी राजधानी सना से रिहा किए गए 14 विदेशियों में शामिल हैं.

भारतीय नाविकों और विभिन्न देशों के कम से कम सात अन्य लोगों को यमन के हूती विद्रोहियों ने उस वक्त बंदी बना लिया था जब उन्होंने तीन महीने पहले संयुक्त अरब अमीरात के झंडे वाले एक व्यापारी के जहाज को जब्त कर लिया था. 

Advertisement

भारतीय समेत इन लोगों को किया गया रिहा

ओमान के विदेश मंत्री अलबुसैदी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने एक बयान में कहा कि यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि कैप्टन कार्लोस डेमाटा, मोहम्मद जशीम खान, अयानाचेव मेकोनेन, दीपाश मुता परम्बिल, अखिल रेघु, सूर्य हिदायत प्रतामा, श्रीजीत सजीवन, मोहम्मद मुनवर समीर, संदीप सिंह, ल्यूक साइमन और उनकी पत्नी और बच्चे, मौंग थान और वीरा वीएसएसजी वासमसेट्टी को रिहा कर दिया गया है.

सभी 14 लोगों को ले जाया गया है मस्कत

ओमानी विदेश मंत्री ने कहा कि जो लोग रिहा हुए हैं वे अब ओमान की देखरेख में हैं. उन्होंने कहा कि यमन की ओर से किए गए मानवीय सहायता के लिए हम आभारी हैं. ओमान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी 14 लोगों को ओमान रॉयल एयर फ़ोर्स के विमान में मस्कत ले जाया गया है.

Advertisement

अलबुसैदी के ट्वीट का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मामले में ओमान की मदद के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. जयशंकर ने ट्वीट किया, "मदद और सहायता के लिए मेरे दोस्त @badralbusaidi को धन्यवाद. उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए हम तत्पर हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement