'कचरा' वाले विज्ञापन को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नाराज, दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

जोमैटो का नया विज्ञापन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रसारित किया गया था. विज्ञापन में अभिनेता आदित्य लखिया, जिन्होंने 2001 की हिट फिल्म में 'कचरा' नाम का किरदार निभाया था उनको एक लैंप, पेपर, पेपरवेट, वाटरिंग कैन और विभिन्न प्रकार के जैकेट के रूप में दर्शाया गया है.

Advertisement
जोमैटो के विज्ञापन पर विवाद. जोमैटो के विज्ञापन पर विवाद.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (ZOMATO) के विज्ञापन में "लगान" फिल्म में दलित चरित्र कचरा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता को रिसाइक्ल कचरे से बनी वस्तुओं के रुप में दर्शाया गया. इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है. सांपला ने अपने नोटिस में कहा है कि पूरे मामले में कार्रवाई की जाए और एक्शन टैकन रिपोर्ट आयोग को दी जाए.

Advertisement

दरअसल, जोमैटो का नया विज्ञापन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रसारित किया गया था. विज्ञापन में अभिनेता आदित्य लखिया, जिन्होंने 2001 की हिट फिल्म में 'कचरा' नाम का किरदार निभाया था उनको एक लैंप, पेपर, पेपरवेट, वाटरिंग कैन और विभिन्न प्रकार के जैकेट के रूप में दर्शाया गया है. विज्ञापन में यह विवरण दिया गया है कि प्रत्येक आइटम को बनाने के लिए कितना रिसाइक्ल 'कचरा' का उपयोग किया गया था. 

कंपनी ने यूट्यूब पर अपने विज्ञापन में यह भी दावा किया है कि उसने अब तक 20 मिलियन किलोग्राम प्लास्टिक कचरा का रिसाइक्ल किया है. इस बीच राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिल्ली पुलिस के पुलिस आयुक्त के साथ साथ यू–ट्यूब के रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर को तथ्यों के आधार पर मामले की जांच करने और आरोप/मामले पर की गई कार्रवाई पोस्ट या ईमेल के माध्यम से तुरंत सबमिट करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने अधिकारियों को कहा  कि यदि एक्शन टैकन रिपोर्ट निर्धारित समय के भीतर में नहीं दी गई तो आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत उसे दी गई दीवानी अदालत की शक्तियों का प्रयोग कर सकता है और दिल्ली में आयोग के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए समन जारी कर सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement