सफेद टॉप और नीली जींस में दिखी साक्षी, हत्या से ठीक 2 मिनट पहले का वीडियो

दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इलाके में साहिल अपनी पहचान छुपाकर राहुल के नाम रहा करता था. वह हाथ में कलावा भी बांधता था. मामले में पुलिस की छानबीन जारी है. आरोपी पुलिस रिमांड में है.

Advertisement
सीसीटीवी में नजर आई साक्षी. सीसीटीवी में नजर आई साक्षी.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

साक्षी हत्याकांड के जुड़े कुछ और वीडियो भी सामने आए हैं. नीली जींस और सफेद टॉप पहनी हुई साक्षी दौड़ते हुए उसी गली में जाती हुई नजर आ रही है. जिसमें साहिल ने उसकी चाकू से गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. साहिल ने उसे मिलन के लिए गली में बुलाया था. साक्षी के फुटेज शाहबाद डेयरी इलाके के बी ब्लॉक में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं. 

Advertisement

पहला CCTV : 28 मई की शाम 8 बजकर 42 मिनट पर साक्षी बॉ ब्लॉक से गुजरती हुई नजर आ रही है. वह एक कबाड़ी वाले की दुकान के सामने से गुजर रही होती है. उसके आस-पास से भी लोग गुजरते नजर आ रहे हैं. 

दूसरा CCTV : करीब एक मिनट बाद साक्षी एक गली में एंट्री करती हुई दिख रही है. वह दौड़कर सड़क पार करती है और गली में गली जाती है. गली की शुरूआत में कुछ लोग खड़े हुए हैं और गली से भी कुछ महिलाएं और पुरूष निकलते नजर आ रहे हैं. साक्षी गली में अंदर की ओर चली जाती है.

तीसरा CCTV : 8 बजकर 45 और 30 सेकेंड पर साक्षी का साहिल से आमना-सामान होता है. दोनों के बीच कुछ बात होती और तभी साहिल साथ लिया हुआ चाकू साक्षी की गर्दन में धंसा देता है. दीवार से टिकी साक्षी साहिल से बचने की कोशिश करती है, लेकिन पलक झपकते हुए एक के बाद एक वार से उसकी हिम्मत जबाव दे जाती है.

Advertisement

देखें वीडियो...

हैवान बना साहिल किसी के रोके नहीं रुकता और एक के बाद एक 16 बार चाकू से वार करके साक्षी को खून से लथपथ कर देता है. वह कुछ सेकेंड के लिए रुकता है और फिर से वापस आकर साक्षी पर हमला कर था. पास रखा बड़ा सा पत्थर उठाकर साक्षी की छाती पर पटक देता है उसका मुंह कुचल देता है. जब उसे लगता है कि साक्षी के शरीर में जान नहीं बची तो फिर वह बड़े ही आराम से मौके से निकल जाता है. निढाल पड़ी साक्षी दीवार से टिकी गली में पड़ी रहती है.



देखें वीडियो...

 


कातिल और पीड़िता की पहचान

नीली टी शर्ट पहने और हाथों में खंजर लिए उस लड़के का नाम साहिल खान है. साहिल उसी शाहबाद डेयरी इलाके में रहता है, जहां ये लड़की रहती थी. लड़की का नाम साक्षी रेड्डी था. उम्र 16 साल. साक्षी ने इसी साल दसवीं का इम्तेहान दिया था. इसी महीने रिजल्ट भी आया. साक्षी ने दसवीं पास कर ली थी. घर में मां-बाप के अलावा एक छोटा भाई है, जो आठवीं क्लास में पढ़ता है.

पिता मजदूरी का काम करते हैं, मां घर पर रहती है. साक्षी की एक दोस्त है, जिसका नाम नीतू है. नीतू के पति को इसी महीने पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पति की गैर हाजिरी में नीतू अपने छोटे से बेटे के साथ घर में अकेली थी. इसीलिए साक्षी पिछले दस दिनों से नीतू के साथ उसी के घर में रह रही थी.

Advertisement

चूंकि नीतू का घर भी उसके घर से बेहद करीब था, लिहाजा वो दिन में एक आध चक्कर अपने घर के भी लगा लेती थी. 28 मई को नीतू का बेटे का जन्मदिन था. उसी की तैयारी के सिलसिले में साक्षी कुछ देर के लिए अपने घर आई थी. फिर कुछ जरूरी सामान लेकर रात करीब साढ़े आठ बजे वो अपने घर से नीतू के घर के लिए निकल पड़ी.

जून 2021 से रिलेशन में थे साक्षी और साहिल

साहिल और साक्षी जून 2021 से रिलेशन में थे. साहिल से पहले साक्षी की दोस्ती प्रवीण नाम के युवक से थे. उसका एक साल पहले प्रवीण नाम के लड़के सा ब्रेकअप हो गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि साहिल को शक था कि साक्षी प्रवीण के साथ दोबारा से रिलेशन में है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसने प्रवीण के नाम का टैटू भी बनवा लिया था. इतना ही नहीं साहिल ने कुछ दिन पहले साक्षी को धमकी दी थी कि वह उसे जान से मार देगा. साहिल को शक था कि साक्षी अपने पूर्व बॉयफ्रेंड प्रवीण से बात कर रही है.

साक्षी ने कुछ दिन से साहिल से बात करना बंद कर दिया था. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. साक्षी साहिल से ब्रेकअप करना चाहती थी, जबकि साहिल लगातार उससे मिलने की कोशिश कर रहा था. शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद साहिल ने साक्षी की हत्या करने का फैसला किया.

Advertisement

साहिल ने कबूला गुनाह

दिल्ली पुलिस ने बताया कि साहिल को जब कत्ल का CCTV फुटेज दिखाया गया तो उसने यह बात कबूल ली है कि वीडियो में दिख रहा लड़का मैं ही हूँ. उसने पुलिस से सामने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा, मैंने ही साक्षी को मारा है. इस दौरान एक और खुलासा यह हुआ है कि साक्षी को पता था कि साहिल का पूरा नाम 'साहिल खान' है. साक्षी और साहिल दोनों तीन साल से एक दूसरे को जानते थे. दोनों एक दूसरे का इंस्टा एकाउंट भी फॉलो करते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement