नंगी तारें, खुले पैनल और दौड़ता करंट... दिल्ली में मौत को दावत देते बिजली के खंभों का रियलिटी चेक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत के मामले में रेलवे की लापरवाही सामने आई है. इस घटना में एक परिवार बिखर गया है. महिला के पति ने रेलवे पर सवाल खड़े किए हैं. लेकिन, दिल्ली में कई बिजली के पोल्स ऐसे हैं, जिनके तार खुले पड़े हैं और उनमें करंट दौड़ रहा है. आजतक ने शहर के कुछ इलाकों का रियलटी चेक किया है.

Advertisement
दिल्ली में इस तरह पोल्स के तार खुले पड़े हैं. दिल्ली में इस तरह पोल्स के तार खुले पड़े हैं.

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत का मामला गरमा गया है. इस घटना के बाद व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं. महिला के पति ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं ना हो सकें. लेकिन, ऐसी लापरवाही राजधानी दिल्ली में आए-दिन देखने को मिल रही है, जहां आपकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है. आजतक ने शहर में रियलटी चेक किया है, जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है. 

Advertisement

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से रविवार सुबह 38 साल की महिला साक्षी की मौत हो गई थी. महिला परिवार के साथ चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन से जा रही थी. सुबह तड़के रेलवे स्टेशन पहुंची. वहां भारी बारिश के कारण पानी भरा हुआ था. जैसे ही उसका पैर पानी पर पड़ा तो करंट की चपेट में आ गई. पानी में करंट रेलवे स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रिक पोल की खुले तार की वजह से आया. बड़ी लापरवाही से रेलवे पर सवाल उठ रहे हैं.

'आईटीओ: बड़े हादसे की वजह बन सकते खुले तार'

आज तक की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का जायजा लिया, जहां इलेक्ट्रिसिटी पोल्स बड़े हादसों को न्योता देते हुए नजर आए. आईटीओ में भी ऐसी एक तस्वीर देखने को मिली. ये इलाका सबसे वीआईपी माना जाता है. यहां आए दिन सैकड़ों लोग पैदल  गुजरते हैं लेकिन सड़कों के किनारे लगे इलेक्ट्रिसिटी के बोर्ड और उनके खुले तार किसी दिन बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं.

Advertisement

'फुटपाथ को छू रहे खुले तार'

आईटीओ से चंद कदमों की दूरी पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के बाहर भी हमें कुछ इसी तरीके की लापरवाही देखने को मिली. यहां बिजली के खंभे और उनके खुले तार अब भी फुटपाथ को छू रहे हैं. हल्की-सी बारिश के बाद अगर कोई उस पॉल को छू ले तो हादसे का शिकार हो सकता है.

रेलवे की जानलेवा लापरवाही! बारिश के बीच खंभे में आया करंट, नई दिल्ली स्टेशन पर महिला की दर्दनाक मौत

'गीता कॉलोनी: खुले तार और घूमते मिले बच्चे'

ऐसा ही कुछ हाल पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में भी देखने को मिला. यहां हाई मास्क लाइट के तार खुले नजर आए. हाई मास्क लाइट के आसपास कई सारे बच्चे भी घूमते नजर आए. गनीमत ये रही दिन के वक्त हाई मास्क लाइट पर बिजली की सप्लाई नहीं थी. लेकिन पोल पर जरूर लिखा था कि पोल से दूरी बना करके रखें, लेकिन पोल के तार खुले पड़े थे.

'जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़'

जानकार इस तरह की लापरवाही के लिए बिजली कंपनी और पोल्स लगाने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मेंटेनेंस के नाम पर आम आदमी की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. मैन चौराहा और फुटपाथ पर लोगों को चलते देखा जा रहा है.

Advertisement

बारिश आते ही आफत! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, पंचकूला में नदी में बही कार, मुंबई में धंसी बिल्डिंग

'चंडीगढ़ जा रहा था परिवार, बेटी को अजनबी ने बचाया'

पति अंकित ने कहा, मैं पत्नी और बच्चों के साथ चंडीगढ़ जाने के लिए निकले थे. नई दिल्ली स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन पकड़नी थी. जैसे ही स्टेशन के अंदर पहुंचे तो रास्ते में प्लेटफॉर्म के पास पानी भरा पड़ा था. जैसे ही पैर पानी में गया तो करंट लग गया. पत्नी को गिरता देखकर बेटी बचाने के लिए दौड़ी. हालांकि, वहां एक शख्स ने बच्ची को मां के संपर्क में नहीं आने दिया. वरना अनहोनी हो सकती थी. घटना के बाद पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां मृत घोषित कर दिया गया.

महिला की करंट से मौत के बाद 'कठघरे' में रेलवे! पति ने की सख्त एक्शन की मांग

उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगा कि करंट पानी में फैला था या पोल के टच करने की वजह से शॉक लगा है. जांच के बाद पता चल सकेगा. जब पत्नी को शॉक लगा तो उसने पोल का सहारा लिया था. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में घटना का पता चल जाएगा. घटना के वक्त मैं वहां नहीं था. मैं पीछे से आ रहा था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement