'आखिरी सांस तक BJP में ही...', मंत्री पद की शपथ से पहले क्यों बोले प्रवेश वर्मा

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद सीएम पद के मजबूत दावेदार रहे प्रवेश वर्मा अब नवगठित सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं. शपथग्रहण से पहले प्रवेश वर्मा ने कहा है कि मुझे आखिरी सांस तक बीजेपी में ही रहना है.

Advertisement
प्रवेश वर्मा प्रवेश वर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. एक दिन पहले हुई विधायक दल की बैठक में प्रवेश वर्मा ने ही मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा और अब नई सरकार में वे मंत्री बनने जा रहे हैं.

Advertisement

प्रवेश वर्मा क्या डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं? शपथग्रहण से पहले इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि बीजेपी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा. अपनी आखिरी सांस तक मुझे बीजेपी में ही रहना है. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाता रहूंगा. उन्होंने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया था, केंद्र सरकार में मंत्री बनाया था और वे भी आखिरी सांस तक पार्टी की सेवा करते रहे.

अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर शिकस्त देने के बाद सीएम पद के स्वाभाविक दावेदार बनकर उभरे प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है और जो जिम्मेदारी देते रहेंगे, उसको निभाता रहूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि मेरे समर्थकों में बहुत ज्यादा उत्साह है. दिल्ली में आज हर तरफ उत्साह है, खुशी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विजेंद्र गुप्ता होंगे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर, मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर का पद

प्रवेश वर्मा ने पुराने मामले खोले जाने को लेकर सवाल पर कहा कि एक बार शपथ ले लें, फिर आगे जो होगा वो पता लगता रहेगा. इससे पहले, उन्होंने 48 सीटें जिताकर बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों को ये भरोसा है कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल रहेंगे. हम मैनिफेस्टो का हर वादा पूरा करेंगे, इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं. 

यह भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता के साथ ये 6 मंत्री आज लेंगे शपथ, सामने आई दिल्ली कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट

गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार थे और अब रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement