Delhi Pollution: हवा से उड़ गई जहरीली धुंध! दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत, AQI में सुधार

Delhi Air Quality: दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं का रुख बदलने से प्रदूषण से राहत मिली है. प्रदूषण के घटते स्तर को देखते हुए नोएडा-गौतमबुद्ध नगर में 9 नवंबर से सभी स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.

Advertisement
Delhi Pollution Updates Delhi Pollution Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

Delhi Pollution and AQI Updates: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्‍वालिटी में सुधार हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार तीसरे दिन बेहतर हुआ है. दिल्ली का AQI आज (सोमवार), 7 नवंबर की सुबह 326 दर्ज किया गया है, जो बीते दिन 339 रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं का रुख बदलने से प्रदूषण से राहत मिली है.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 8 बजे आनंद विहार इलाके में AQI 351 रिकॉर्ड किया गया जबकि फरीदाबाद में 364, गुरुग्राम में 339, नोएडा में 335 AQI दर्ज किया गया. बता दें कि लगातार तीसरे दिन दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा गया है. प्रदूषण के घटते स्तर को देखते हुए नोएडा-गौतमबुद्ध नगर में 9 नवंबर से सभी स्कूल खोलने का फैसला किया गया है. बता दें कि 3 नवंबर को प्रदूषण का स्तर खतरनाक कैटेगरी में पहुंचने के कारण स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया था. प्रशासन ने ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए थे.

हालांकि, दिल्ली के अक्षरधाम और आनंद इलाके में सुबह के समय स्मॉग की चादर देखने को मिली है. पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार को एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. 

Advertisement
AQI Delhi

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को भी कोहरे का असर देखने को मिलेगा. राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह रहता है. दिन के समय आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है.

बता दें कि देश की राजधानी में गुरुवार को जहां औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 454 था. वहीं, शुक्रवार को 447, शनिवार को 385 और रविवार को 339 दर्ज किया गया था. दिल्ली में रविवार को पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व दिशा से हवा बहने के चलते पराली का धुआं ज्यादा नहीं आ पाया. जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में AQI में कमी आई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement