ठंड के साथ दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण... रातभर में AQI में 80 अंकों की बढ़ोतरी, स्मॉग ने ढका आसमान

दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को औसत AQI में 80 अंक का इजाफा हुआ. एनसीआर का भी हाल यही है. एनसीआर में भी हवा जहरीली है. नोएडा, गुरुग्राम से लेकर फरीदाबाद तक हवा सांस लेने लायक नहीं है.

Advertisement
धुंध में लिपटी दिल्ली की सुबह (Photo: PTI) धुंध में लिपटी दिल्ली की सुबह (Photo: PTI)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

ठंड के आरंभ के साथ दिल्ली की हवा एक बार फिर ज़हरीली हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 352 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है. यह स्तर 29 अक्टूबर के औसत से लगभग 80 अंक अधिक है.

राजधानी में गुरुवार सुबह से ही मोटी धुंध की परत छाई रही. हवा में धूल और धुआं इतना घुल चुका है कि लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही है.

Advertisement

विशेषज्ञों के अनुसार, इस अचानक बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं. ठंडी और स्थिर हवाएं, औद्योगिक उत्सर्जन, और गाड़ियों से निकलने वाला धुआं. रात के समय जब हवा की गति बहुत धीमी हो जाती है, तब प्रदूषक कण ऊपर नहीं जा पाते और शहर के ऊपर जम जाते हैं. इसी कारण सुबह के वक्त प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा होता है.

गरुवार सुबह, आनंद विहार में तो स्थिति बेहद बुरी रही. यहां AQI 409 तक पहुंच गया. ओखला फेज-2 में 353, नेररू नगर में 368, नोएडा सेक्टर 125 में 409, नोएडा सेक्टर 1 में 362 AQI तक पहुंच गया.

दिल्ली-NCR की हवा पर भी असर

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच चुकी है. प्रदूषण का यह असर पूरे एनसीआर क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में क्यों फेल हुई 'क्लाउड सीडिंग'? IIT कानपुर के साइंटिस्ट से जानिए, अब नहीं होगा ट्रायल

सरकार के कदम और लोगों की चिंता

दिल्ली सरकार ने हालात को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण के उपाय तेज़ कर दिए हैं. सड़कों पर पानी का छिड़काव और गाड़ियों की जांच जैसे कदम उठाए गए हैं.

लोगों को मास्क पहनने और ज़रूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. स्कूलों में भी प्रदूषण अलर्ट जारी कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement