इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली आए 5 यात्रियों की 'Omicron' रिपोर्ट निगेटिव, अबतक सिर्फ 1 ही केस

8 दिसंबर को 5 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई है और राहत की बात यह है कि सभी सैंपल में ओमिक्रॉन नेगेटिव पाया गया है. अभी 11 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है.

Advertisement
अभी 11 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है. (फाइल फोटो) अभी 11 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • 5 यात्रियों की 'ओमिक्रॉन' रिपोर्ट निगेटिव
  • दिल्ली में अबतक सिर्फ 1 केस

दिल्ली वालों के लिए फिलहाल राहत भरी खबर है. इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली आए 5 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आई. हालांकि ये पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव हैं और लोक नायक लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में भर्ती हैं. इससे पहले 5 दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला रिपोर्ट हुआ था.

दरअसल, 8 दिसंबर को 5 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई है और राहत की बात यह है कि सभी सैंपल में ओमिक्रॉन नेगेटिव पाया गया है. अभी 11 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है.

Advertisement

इससे पहले, 5 दिसंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के 12 सैंपल्स की रिपोर्ट आई थी, इनमें से 11 सैंपल में ओमिक्रॉन नेगेटिव जबकि 1 सैंपल में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था. यहां बता दें कि दिल्ली में अबतक ओमिक्रॉन का एक ही मामला है.

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इंटरनेशनल फ्लाइट से आए 37 यात्री भर्ती हैं. इनमें से एक यात्री ओमिक्रॉन पॉजिटिव है, और 16 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं 37 में से 27 मरीज़ कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 9 मरीज़ यात्रियों के क़रीबी कॉन्टेक्ट हैं. 

पूरी दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) के बढ़ते मामलों से हड़कंप मचा हुआ है. वैज्ञानिक इस वैरिएंट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका और यूके के डेटा के मुताबिक, यह  वैरिएंट बच्चों को ज्यादा शिकार बना रहा है. ब्रिटिश एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में हर किसी के लिए ये वैरिएंट एक बड़ी चुनौती बनने सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement