उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले हफ्ते सामान्य से 102% अधिक बारिश, फिर भी दिल्ली को मॉनसून का इंतजार

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर एक कम दबाव क्षेत्र विकसित हुआ है. यह क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर उत्तर ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से होते हुए आगे बढ़ेगा. अगले एक सप्ताह में तीन प्रमुख मौसमी प्रणालियों के प्रभाव के कारण देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
दिल्ली को अब तक भी मॉनसून का इंतजार है (फाइल फोटो) दिल्ली को अब तक भी मॉनसून का इंतजार है (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें दिल्ली भी शामिल है, में पिछले हफ्ते सामान्य से 102% अधिक बारिश हुई. इस क्षेत्र ने इस मौसम में अब तक सभी क्षेत्रों के मुकाबले सबसे अधिक बारिश दर्ज की है, जो कि मौसमी औसत से 37% अधिक है. इसके बावजूद, दिल्ली को अभी तक मॉनसून की बारिश नहीं मिली, जो अपने आप में अनोखा और अनूठा है. देशभर में इस मॉनसून में कुल मिलाकर सामान्य से 7% अधिक वर्षा हुई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दो सप्ताह तक मॉनसून का सक्रिय रहने की उम्मीद है.

Advertisement

इस बीच, गुरुवार को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर एक कम दबाव क्षेत्र विकसित हुआ है. यह क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर उत्तर ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से होते हुए आगे बढ़ेगा. अगले एक सप्ताह में तीन प्रमुख मौसमी प्रणालियों के प्रभाव के कारण देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, गुजरात में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 26 जून से 2 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

पूरे देश में दो हफ्ते में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, एवं विदर्भ में भी भारी वर्षा होने की संभावना है. केरल और दक्षिणी कर्नाटक में 26 जून को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं यानम में 26 से 29 जून के दौरान तेज़ हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी रफ्तार 40-60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

Advertisement

बारिश की वजह से गर्मी से भी राहत, सामान्य से कम तापमान

मौसम विभाग ने कहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह तक सक्रिय मॉनसून रहेंगे. केंद्रीय व पश्चिम भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होगी, जबकि दक्षिणी भारत में कुछ इलाकों में बारिश सामान्य से कम हो सकती है. बारिश के कारण अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.इस प्रकार, मॉनसून फिलहाल पूरे देश में सक्रिय है और अगले दो सप्ताह तक भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है, जो किसानों और जल संसाधनों के लिए लाभकारी होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement