नीतीश कटारा हत्या का दोषी जेल में बंद विकास यादव की फरलो को जेल प्रशासन ने रिजेक्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने विकास यादव के व्यवहार को Unsatisfactory बताते हुए फरलो की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट किया. नीतीश कटारा हत्याकांड में विकास यादव के साथ दो आरोपियों को साल 2016 में 25 साल की सजा सुनाई थी.
फरलो के लिए कैदी का व्यवहार अच्छा होना चाहिए और उसे लगातार जेल के नियमों का पालन करना होता है. लेकिन विकास ने कई बार जेल के नियमों को तोड़ा. जिसके चलते उन्हें जेल प्रशासन ने सजा भी दी.
विकास यादव की फरलो हुई रिक्वेस्ट
जानकारी के मुताबिक फरलो उन कैदियों को मिलता है जो जेल में कुछ वर्ष बिताने के बाद जेल में उसके अच्छे आचरण तथा अनुशासन को बनाए रखने के लिए, कम समय के लिए छोड़ा जाता है. फरलो उस कैदी को दी जा सकती है जिसे पांच या अधिक वर्षों के लिए सख्त सजा दी गई हो और वह दोषसिद्धि के पश्चात तीन साल की सजा काट चुका हो और उसका रिकार्ड बेदाग हो.
नीतीश कराटा हत्याकांड के दोषी हैं विकास यादव
बता दें, 17 फरवरी साल 2002 के दिन की दिल्ली में नीतीश कटारा की हत्या हुई. नीतीश का बाहुबली नेता डीपी यादव की बेटी भारती यादव के साथ प्रेम संबंध था. भारती के भाई विकास यादव ने अपने चचेरे भाई विशाल यादव और सुखदेव पहलवान के साथ मिलकर नीतीश की हत्या की थी. उस समय DP यादव की बेटी भारती यादव गाजियाबाद के एक मैनेजमेंज इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही थीं. इसी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करते हुए भारती की मुलाकात नितीश कटारा से हुई. फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और वो शादी करना चाहते थे.
अरविंद ओझा