नए साल पर दिल्ली शिफ्ट हो जाएंगे नितिन नबीन, राजधानी का ये बंगला बनेगा आशियाना

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन नए साल में दिल्ली शिफ्ट हो जाएंगे. अपने नए आवास, सुनेहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 9 में वह मकर संक्रांति के बाद प्रवेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, उनके दिल्ली आने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया तेज होगी. मकर संक्रांति के बाद प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई जा सकती है.

Advertisement
माना जा रहा है कि नितिन नबीन के दिल्ली शिफ्ट होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया तेज होगी. (File Photo: ITG) माना जा रहा है कि नितिन नबीन के दिल्ली शिफ्ट होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया तेज होगी. (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन नए साल में पूरी तरह से दिल्ली शिफ्ट हो जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में उनके नए आशियाने की तलाश पूरी हो चुकी है और वह सुनेहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 9 में रहने के लिए शिफ्ट होंगे.

बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, मकर संक्रांति के बाद नितिन नबीन अपने नए आवास में प्रवेश करेंगे. उनके दिल्ली शिफ्ट होने को पार्टी के संगठनात्मक स्तर पर एक अहम कदम माना जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार के बाद बीजेपी का मिशन बंगाल... नितिन नबीन बोले- बंगाल से केरल तक लहराएगा भगवा

मकर संक्रांति के बाद बुलाई जा सकती है प्रदेश अध्यक्षों की बैठक

सूत्रों का कहना है कि नितिन नबीन के दिल्ली शिफ्ट होते ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया में तेजी आएगी. पार्टी के अंदर इस बात की भी चर्चा है कि मकर संक्रांति के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्षों की एक अहम बैठक बुलाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा और नितिन नबीन के साथ आज सभी बीजेपी सांसदों की मीटिंग, पटना पहुंचे कार्यकारी अध्यक्ष

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, जनवरी के तीसरे से चौथे हफ्ते के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जा सकती है. नितिन नबीन को बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement