CP, सरोजनी नगर मार्केट, खान मार्केट, INA और AIIMS... दिल्ली में इन जगहों पर दोगुने हुए पार्किंग चार्ज

एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 91 पार्किंग स्पॉट हैं. इनमें से 41 का रखरखाव एनडीएमसी द्वारा किया जाता है, जबकि अन्य का रखरखाव दूसरी एजेंसियों को आउटसोर्स किया गया है. शहर में ग्रैप का चौथा चरण लागू होने के बाद NDMC ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे हरी झंडी मिल गई है.

Advertisement
दिल्ली में बढ़ाए गए पार्किंग चार्ज दिल्ली में बढ़ाए गए पार्किंग चार्ज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

अगर आप भी दिल्ली आते-जाते रहते हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है. कारण, एनडीएमसी ने पार्किंग चार्ज दोगुना कर दिया है. बढ़ा हुआ चार्ज 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगा. इसके चलते अब लोगों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. कार चालकों को अब 40 रुपये प्रति घंटा और दोपहिया वाहन चालकों को 20 रुपये प्रति घंटा देना होगा.

Advertisement

एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 91 पार्किंग स्पॉट हैं. इनमें से 41 का रखरखाव एनडीएमसी द्वारा किया जाता है, जबकि अन्य का रखरखाव दूसरी एजेंसियों को आउटसोर्स किया गया है. शहर में ग्रैप का चौथा चरण लागू होने के बाद NDMC ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे हरी झंडी मिल गई है. 

क्यों दोगुना किया गया पार्किंग चार्ज?

दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्टेज पर है और शहर में ग्रैप की चौथी स्टेज लागू है. इसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग चार्ज दोगुना होने से निजी वाहन चालक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे और इससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगेगी. NDMC ने यह फैसला सीएक्यूएम के दिशानिर्देशों के आधार पर लिया है.

Advertisement

किन जगहों पर बढ़ा पार्किंग चार्ज?

-सरोजिनी नगर बाजार 
-खान मार्केट 
-लोधी कॉलोनी
-आईएनए 
-एम्स 
-सफदरजंग 
-कर्तव्य पथ 
-लक्ष्मीबाई नगर 
-यशवंत पैलेस
-चाणक्यपुरी 
-बाराखंभा रोड
-कनॉट प्लेस
-फिरोज शाह रोड
-शेरशाह रोड
-पंचकुइयां रोड, मिंटो रोड
-केंद्रीय सचिवालय
-अशोक रोड
-पार्लियामेंट स्ट्रीट
-जनपथ
-जंतर मंतर रोड
-पंडारा रोड
-शाहजहां रोड
-अकबर रोड
-तीन मूर्ति मार्ग
-जोर बाग
-किदवई नगर
-रेस कोर्स रोड
-पंचशील मार्ग
-मोती बाग
-इनके अलावा एनडीएमसी के 42.7 किमी के क्षेत्र में आने वाली अन्य सभी पार्किंग में भी शुल्क दोगुना कर दिए गए हैं.

अभी कितना है पार्किंग चार्ज? 

NDMC द्वारा संचालित पार्किंग में फिलहाल सर्फेस पार्किंग में चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये प्रति घंटा और अधिकतम 100 रुपये प्रति दिन है. वहीं दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटा और अधिकतम 50 रुपये प्रति दिन चार्ज है. इसके अलावा चार पहिया वाहनों के लिए मासिक शुल्क 2,000 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 1,000 रुपये है. मल्टीलेवल पार्किंग स्थलों पर चार पहिया वाहनों के लिए चार घंटे तक के लिए 10 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए चार घंटे तक के लिए 5 रुपये का चार्ज है. 

अब कितना देना होगा पार्किंग चार्ज? 

पार्किंग चार्ज बढ़ने के बाद अब पार्किंग में एक घंटे तक कार खड़ी करने पर 40 रुपये देने होंगे. वहीं दुपहिया खड़ी करने पर 20 रुपये चार्ज के तौर पर देने होंगे. चार घंटे से अधिक समय तक कार की फीस दो सौ रुपये और दोपहिया की सौ रुपये चुकानी पड़ेगी. हालांकि कनॉट प्लेस और गोल मार्केट जैसे बजारों में जाने वालों को फिलहाल ज्यादा शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

Advertisement

दिल्ली में कितना है प्रदूषण का स्तर?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज मंगलवार की सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 450 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है. आनंद विहार में सुबह करीब 7.30 बजे एक्यूआई 380, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ में 432 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement