कोरोनाः दिल्ली में 78 दिनों बाद सबसे कम केस, 24 घंटे में 487 लोग पॉजिटिव

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 45 मरीजों की मौत हुई. इससे राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,447 तक पहुंच गया है. 10 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौत हुई है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार से कम हो गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में राजधानी में दर्ज हुए 487 नए केस
  • दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 97.67 फीसदी हो गई
  • एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 8748 रह गई

दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है और अब रोजाना संक्रमण के मामले 500 से भी नीचे आ गए हैं. साथ ही महामारी की वजह से मौत के मामलों में भी कमी आई है. मरीजों के लगातार स्वस्थ होने की वजह से दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 97.67 फीसदी हो गई है.

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 487 नए केस दर्ज हुए. इस तरह से 16 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस सामने आए. 16 मार्च को दिल्ली में 425 केस आए थे. अब यहां संक्रमण दर घटकर 0.61 फीसदी हो गई है. 16 मार्च को भी 0.61 फीसदी दर थी. 

Advertisement

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 45 मरीजों की मौत हुई. इससे राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,447 तक पहुंच गया है. 10 अप्रैल (39 मौत) के बाद एक दिन में सबसे कम मौत हुई है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार से कम हो गई है और अब संख्या 8748 तक पहुंच गई.

इस दौरान दिल्ली में 80,046 टेस्ट कराए गए जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,95,26,590 तक पहुंच गया. अभी होम आइसोलेशन में 4,233 मरीज हैं.

सीटीआई की बाजार खोलने की गुहार
इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ हरियाणा, गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश  जैसे राज्यों में कुछ शर्तों के साथ बाजार खुलने लगे हैं. दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट आई है इसलिए अब व्यापारियों ने भी सरकार और एलजी से बाजारों को खोलने की गुहार लगाई है.

Advertisement

DDMA की पिछले हफ्ते हुई मीटिंग में फैक्ट्रियों और कंस्ट्रक्शन को खोलने की अनुमति तो दी गई थी लेकिन बाजारों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी जिसको लेकर व्यापारियों ने निराशा भी जताई थी. अगले 1-2 दिन में DDMA की मीटिंग प्रस्तावित है जिसमें दिल्ली में बाजारों को लेकर फैसला होने की उम्मीद है.

इसे भी क्लिक करें --- महाराष्ट्र अब अनलॉक की ओर, 5 स्तरों पर हटेगी पाबंदी, मुंबई में 15 जून के बाद फैसला

दिल्ली में व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने सोशल मीडिया पर एक सर्वे कराया जिसमें दिल्ली की 400 से अधिक व्यापारियों संस्थाओं ने अपने सुझाव दिए. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में अब संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से भी काफी नीचे आ गई है. कोरोना केसों में काफी गिरावट आई है, इसलिए अब समय आ गया है कि दिल्ली में बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाए. हमने दिल्ली के तमाम व्यापारियों के बीच एक सर्वे कराया. 

सीटीआई के उपाध्यक्ष गुरमीत अरोड़ा ने कहा कि इन 400 संगठनों में से 396 संगठनों का कहना था कि दिल्ली में कोरोना केस और संक्रमण दर कम हो रहे हैं इसलिए दिल्ली में 7 जून से  बाजारों को  खोलने की अनुमति दी जाए, जबकि 400 में से 320 संगठनों का कहना था कि बाजारों को ऑड और ईवन के अनुसार नहीं खोलना चाहिए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement