Delhi Crime: गुस्से में चाकू मारकर शख्स की हत्या, नाबालिग गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक अज्ञात शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शव मंगलवार देर रात खून से लथपथ हालत में मिला. पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे गुस्से में हुआ झगड़ा बताया जा रहा है.

Advertisement
चाकू मारकर शख्स की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो) चाकू मारकर शख्स की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • पूर्वी दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में मंगलवार देर रात एक अज्ञात शव का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार तड़के 12:45 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने शव को खून से लथपथ हालत में एक घर के पास पाया. तुरंत ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास लग रही है. लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. जांच के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

चाकू से वार कर शख्स की हत्या 

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश की वजह से नहीं, बल्कि अचानक हुए झगड़े के चलते हुई. मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से वार कर दिया, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने एक नाबालिग को अरेस्ट किया

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. इस मामले में आगे की जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना की असली वजह का खुलासा कर दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement