Delhi Crime: बहन को दी गाली, साले ने भांजे के साथ मिलकर कर दी जीजा की हत्या

Delhi Crime: नरेला में हुए एक कत्ल की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक सोहित ने अपनी पत्नी यानी आरोपी किशोर मंडल की बहन को गाली दी थी. इसके बाद जीजा साले में विवाद बढ़ गया था. इसके बाद साले ने अपने भांजे के साथ मिलकर जीजा की हत्या कर दी.

Advertisement
हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नरेला में हुए एक कत्ल की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 19 मार्च की रात पुलिस को खबर मिली थी कि नरेला इंटस्ट्रियल एरिया में एक युवक लहुलुहान हालत में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ युवक को एसआरएचसी असपताल भेजा. जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था.   

Advertisement

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम सोहित है. वह मूल रुप से बांका बिहार का रहने वाला था. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए, तो दो संदिग्धों की पहचान हुई. पुलिस टीम ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि ये दोनों मृतक सोहित के रिश्तेदार हैं.   

साले ने की थी जीजा की हत्या

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, तो पता चला कि इनमें से एक शख्स का नाम किशोर मंडल और दूसरे का नाम अरविंद मंडल है. यह दोनों रिश्ते में मामा-भांजे लगते हैं. पुलिस ने दोनों की तलाश में छापेमारी की. किशोर और अरविंद को नरेला से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि यह दोनों दिल्ली से भागने की फिराक में थे. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक और दोनों आरोपी हत्या के दिन उत्तम नगर से नरेला आए और सभी ने ए ब्लॉक डीएसआईआईडीसी नरेला स्थित शराब की दुकान से शराब खरीदकर पी थी. 

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

रात करीब 10 बजे सोहित ने अपनी पत्नी यानी आरोपी किशोर मंडल की बहन को गाली देना शुरू कर दिया. गाली-गलौज को लेकर मृतक सोहित और साले किशोर मंडल के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बात मारपीट तक पहुंच गई और सोहित ने अपने साले किशोर को पीट दिया.

इसके बाद मामा किशोर ने भांजे के साथ मिलकर सोहित को मारने की योजना बनाई. फिर मौका मिलते ही सोहित के सिर पर पत्थर से कई वार किए. सोहित को उस समय तक मारा, जब तक की उसने दम नहीं तोड़ दिया. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement