Delhi Monsoon: ज्यादा दिनों तक नहीं सताएगी गर्मी, दिल्ली में इस दिन आएगा मॉनसून, नोट कर लीजिए डेट!

Delhi Weather Forecast: दिल्लीवासी बेसब्री से मॉनसून की झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. अब लोगों को ज्यादा दिनों तक गर्मी का कहर नहीं झेलना होगा. दिल्ली में मॉनसून की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जानिए कब आएगा मॉनसून

Advertisement
Delhi Monsoon Update Delhi Monsoon Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • दिल्ली में 30 जून या एक जुलाई को आ सकता है मॉनसून
  • गर्मी से मिलने जा रही दिल्लीवासियों को राहत

Delhi Monsoon Date and latest updates, Monsoon 2022: देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून आ चुका है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी इंतजार हो रहा है. दिल्ली में मॉनसून के आने में देरी हुई है. पहले 27 जून तक मॉनसून के आने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब तक इसकी दस्तक नहीं हुई है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जिससे गर्मी भी बढ़ गई है. दिल्लीवासी बेसब्री से मॉनसून की झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. अब लोगों को ज्यादा दिनों तक गर्मी का कहर नहीं झेलना होगा. दिल्ली में मॉनसून की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 

Advertisement

दिल्ली में गर्मी से मिलने वाली है राहत
दिल्ली-एनसीआर में इस महीने की शुरुआत में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई थी, जिसके बाद मौसम में बदलाव आया था. साथ ही, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, अब पिछले कुछ दिनों से पारा फिर से बढ़ने लगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD ने कहा कि ह्यूमिडिटी 68 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच रही.

क्लिक कर जानिए आज का मौसम

आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राजधानी की हवा की गुणवत्ता शाम 6 बजे 166 दर्ज की गई जो 'मध्यम' श्रेणी में आती है. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 'संतोषजनक', 101 और 200 'मध्यम', 201 और 300 'खराब', 301 और 400 'बहुत खराब', और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश का इंतजार अब खत्म! कल से बरसेंगे बादल, मौसम पर आया ये अलर्ट

दिल्ली में कब दस्तक देगा मॉनसून
दिल्ली में मॉनसून कब दस्तक देगा, इसको लेकर कुछ दिनों पहले IMD ने एक अपडेट जारी किया था और 27 जून की तारीख बताई थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, दिल्ली में अब मॉनसून 30 जून तक दस्तक दे सकता है. वहीं, स्काईमेट ने दिल्ली में 30 जून या एक जुलाई को मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई है. स्काईमेट ने बताया है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 30 या फिर एक जुलाई तक मॉनसून आ सकता है.

हालांकि, बारिश कुछ दिनों पहले ही शुरू हो जाएगी.  6 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेगा. यूपी को कवर करने के साथ ही मॉनसून का अगला पड़ाव दिल्ली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 28 जून को हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद, 29 जून से तेज बारिश होगी. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. 29 जून का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद तीन जुलाई तक लगातार रोजाना बारिश के आसार जताए गए हैं. अधिकतम तापमान भी गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement