देश भर में एक जुलाई से जीएसटी लागू हो चुका है. मगर अभी भी टैक्स को लेकर व्यापारियों में ब्रह्म की स्थिति है. इसी को लेकर मोदी सरकार के ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को व्यापारियों के साथ एक मीटिंग की.
इस मीटिंग में देश भर से आये व्यापारी ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा की जीएसटी सिर्फ़ मोदी जी या अरुण जेटली की वजह से लागू नहीं हुआ, बल्कि इसे लागू करने में विपक्ष का भी हाथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 6 राज्यों में सरकार हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी समर्थन दिया है.
इस दौरान पीयूष गोयल ने पूरे देश के व्यापारियों को धन्यवाद दिया. पीयूष गोयल का मानना है कि व्यापारियों ने हमेशा अच्छा काम किया है और सकारात्मक सोच होना बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की इस देश में बहुत बड़ी भूमिका है. पीयूष गोयल के मुताबिक ट्रेडर्स एसोसीएशन ने हमेशा अच्छा काम किया, चाहे वो नोटबंदी का मौका हो, जीएसटी हो डिजिटल इंडिया हो. हमेशा व्यापारियों ने देश हित में काम किया. गोयल ने कहा कि इस बार भी थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है, इसके बेहतर नतीजे ही आएंगे.
मैंने भी दफ़्तरों के बहुत चक्कर काटे
पीयूष गोयल ने कहा कि मैं भी व्यापारी हूं और मैंने 17 साल की उम्र में ही एक फ़ैक्टरी लगाने के लिए कई दफ़्तरों के चक्कर काटे. गोयल ने बताया कि अधिकारियों के साथ राजनीतिज्ञों ने भी तंग किया है. अंत में गोयल ने कहा कि सभी पार्टियों और लोग जीएसटी का श्रेय लें.
शुभम गुप्ता