कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने जीएसटी के विरोध में 18 जुलाई को संसद घेराव का ऐलान किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हाल ही में सूरत में लाखों लोगों ने जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन किया इसमें न सिर्फ व्यापारी वर्ग था बल्कि कर्मचारी और आम जनता भी थी. माकन ने कहा कि राहुल गांधी ने भी जीएसटी का विरोध इसलिए किया है क्योंकि केंद्र सरकार ने जीएसटी के 6 स्लैब बनाए हैं और इसमें 40 फ़ीसदी तक की अधिकतम सीमा तय की है. जबकि कांग्रेस 14% की अधिकतम सीमा के साथ जीएसटी लगाना चाहती थी. माकन ने कहा कि दिल्ली का व्यापारी वर्ग जीएसटी के कारण अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे है.
माकन ने कहा कि दिल्ली के कई व्यापारी संगठन कांग्रेस पार्टी को अपनी परेशानी बता रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने स्कूटर और मर्सिडीज कार पर एक समान जीएसटी लगाया है. माकन ने कहा कि मोदी सरकार 28 प्रतिशत जीएसटी मर्सिडीज कार पर लगाती है और उतना ही स्कूटर पर लगाती है आखिर यह कैसे जायज है. बीजेपी की इन्हीं जन विरोधी नीतियों के कारण अब पार्टी 18 जुलाई को प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ मिलकर संसद का घेराव करेगी.
कांग्रेस पार्टी शुरुआत से जीएसटी की अधिकतम सीमा तय करने की मांग करती आई है. पार्टी की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि वह जीएसटी के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरीके से केंद्र सरकार ने इसे लागू किया उसे लेकर पार्टी की नाराजगी है. कांग्रेस ने इसी विरोध के चलते संसद भवन में आयोजित जीएसटी लॉन्चिंग समारोह का भी बहिष्कार किया था.
मणिदीप शर्मा