नरेला: जूते बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 16 गाड़ियां

दिवाली के मौके पर दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं.

Advertisement
नरेला DSIIDC फैक्ट्री मे भीषण आग नरेला DSIIDC फैक्ट्री मे भीषण आग

राजेश खत्री / नीरज वशिष्ठ

  • नई दिल्ली/गुरुग्राम,
  • 20 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

राजधान दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में दिवाली के दिन सोमवार को एक जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी चार मंजिला इमारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रह हैं. हालांकि, आग में फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान भी नष्ट हो गया.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. राहत की बात यह है कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसके अलावा गुरुग्राम जिले के पटौदी क्षेत्र में स्थित राठीवास गांव में भी एक वेयर हाउस में आग लग गई. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें कर रही हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement