बागपत से एक भावनात्मक मामला सामने आया है, जहां दिल्ली नरेला निवासी एक कांवड़िए राहुल कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अपनी पैंतीस दिन की कठिन यात्रा बीच में ही रोक दी. राहुल हरिद्वार से एक सौ इक्कीस लीटर गंगाजल सिर पर उठाकर लाया था.