दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का मामला गरमा गया है. AAP ने सोमवार को दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है. इससे पहले रविवार सुबह से सिसोदिया के साथ राजघाट से लेकर सीबीआई के दफ्तर तक AAP नेता और समर्थकों का हुजूम देखने को मिला. यहां विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 36 लोगों को हिरासत में लिया.
पुलिस ने बताया कि दक्षिण जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई थी. यहां सीबीआई दफ्तर के बाहर एकत्रित आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार महरौलिया और संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया समेत कुल 36 व्यक्तियों को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया है. इन सभी AAP नेताओं को रविवार दोपहर करीब 12.40 मिनट पर सीजीओ पिकेट के पास लोधी रोड से हिरासत में लिया गया.
लोधी रोड पर धरना देने बैठ गए थे आप नेता
पुलिस ने बताया कि इनपुट और स्थानीय खुफिया जानकारी के अनुसार ऐसी आशंका थी कि बड़ी संख्या में समर्थक, आप के नेता सीजीओ परिसर (जहां सीबीआई मुख्यालय स्थित है) में इकट्ठा होंगे. इसलिए पुलिसबल पहले से अलर्ट था. मौके पर 25 फरवरी से पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई थी. सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास लोधी रोड पर धरना के लिए आप के कुछ नेता और समर्थकों ने बैरिकेड पार करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वे लगभग 12:25 बजे यातायात को बाधित करते हुए मुख्य सड़क पर बैठ गए.
यह गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है: गोपाल राय
पुलिस ने बयान में कहा कि प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने का अनुरोध किया गया. लेकिन वे बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे. कुल 36 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री राय ने बताया था कि पुलिस उन्हें अपनी कार में लेकर गई. राय ने ट्वीट किया- मोदी जी की गुंडागर्दी चरम पर है. मैं बिना किसी की मदद के चल नहीं सकता, लेकिन पुलिस ने मेरी कार को चारों तरफ से घेर लिया और मेरे साथ चल रहे व्यक्ति को जबरदस्ती नीचे उतारा. पुलिसकर्मी मेरी कार के अंदर घुस गए और मुझे ले जा रहे हैं. यह गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है लेकिन न हम डरेंगे और न झुकेंगे.
बताते चलें कि आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने रविवार को सिसोदिया से दूसरे दौर में पूछताछ की. करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की पुष्टि की. सिसोदिया सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे. सिसोदिया से पहले 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. उसके एक महीने बाद एजेंसी द्वारा 25 नवंबर को चार्जशीट दायर की गई थी. सीबीआई ने चार्जशीट में सिसोदिया के नाम का जिक्र नहीं किया, क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके और अन्य संदिग्धों और आरोपियों के खिलाफ जांच खुली रखी है.
अरविंद ओझा