'BJP वाले अपने दोस्तों को नंबर 1 बनाएंगे और हम स्कूल', बोले मनीष सिसोदिया

दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर मचे घमासान के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. मनीष सिसोदिया ने आजतक से बात करते हुए सीवीसी की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप खारिज कर दिए और पीएम मोदी को दिल्ली सरकार के स्कूल का निरीक्षण का करने का न्यौता दिया. मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि बीजेपी वाले अपने दोस्तों को नंबर वन बनाएंगे और हम स्कूल.

Advertisement
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST

दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में सियासी जंग छिड़ी है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई जांच के दायरे में हैं. दोनों ही दल एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली बीजेपी के दफ्तर के पास स्थित सरकारी स्कूल के निरीक्षण का न्योता दिया है.

Advertisement

बीजेपी दफ्तर के बगल में स्थित स्कूल में आजतक से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अन्य बड़े नेता रोज पार्टी के कार्यालय में आते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने ड्राइवर को बोलकर गाड़ी रुकवा लें कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल का स्कूल देखकर आता हूं.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं भी PM मोदी को स्कूल दिखाने आ जाऊंगा. पीएम चाहें तो सरप्राइज निरीक्षण करने आ जाएं. उन्होंने पीएम पर तंज करते हुए कहा कि हालांकि उनकी दिलचस्पी स्कूल बंद करने में ज्यादा है. मनीष सिसोदिया ने स्कूल निर्माण को लेकर CVC की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप खारिज कर दिए और कहा कि ये CVC नहीं बल्कि BJP की रिपोर्ट है.

उन्होंने कहा कि सीबीआई, ED के साथ ही CVC भी बीजेपी का है. बीजेपी कुछ भी रिपोर्ट लिखवा लेती है. उन्होंने कहा कि CVC वही कहता है जो BJP कहती है. BJP वाले कह रहे हैं क्लासरूम, टॉयलेट ज्यादा बना गए. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब जिस स्कूल में 1000 बच्चे हैं और 50 से ज्यादा टीचर्स हैं तो उनके लिए स्कूल बनाना ही पड़ेगा और मैं बनाऊंगा.

Advertisement

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी टुच्ची बात कर रही है कि ज्यादा कमरे क्यों बना दिए. BJP को दिक्कत है और इनके पेट में दर्द होता है कि केजरीवाल सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया कमरे क्यों बना दिए. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में गरीब लोगों के बच्चे पढ़ते हैं. अगर मजदूर, ऑटो वाले के बच्चों के लिए स्कूल बनाना घोटाला है तो खूब घोटाले करूंगा और देश के हर शिक्षा मंत्री को ऐसा घोटाला करना चाहिए.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि BJP वाले गरीब के बच्चों को अनपढ़ रखना चाहते हैं. जांच के लिए हम तैयार हैं, जांच कर लें. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिर्फ झगड़ा करना आता है. स्कूल निर्माण में अच्छा मटेरियल है या नहीं ये CVC तय करेगा या इंजीनियर? लेकिन प्रॉब्लम BJP को है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम नंबर वन स्कूल बनाएंगे और ये बीजेपी वाले अपने दोस्तों को नंबर वन बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement