चाइनीज मांझे ने ले ली और जिंदगी, रक्षाबंधन पर बहन से मिलने जा रहे युवक की गर्दन कटने से मौत

मृतक की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है. घटना के समय वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था. मृतक अपनी बहन से मिलने लोनी जा रहा था.

Advertisement
चाइनीज मांझा मौत का कारण चाइनीज मांझा मौत का कारण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे ने एक और व्यक्ती की जान ले ली. दरअसल, रक्षाबंधन पर अपनी बहन से मिलने जा रहे युवक की दिल्ली के शास्त्री पार्क में मांझे से गला कटने से मौत हो गई. मृतक की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है. घटना के समय वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था. मृतक अपनी बहन से मिलने लोनी जा रहा था. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार शास्त्री पार्क क्षेत्र से गुजरते समय पतंग का मांझा विपिन के गले में फंस गया और खून बहने लगा. विपिन ने जब अपने हाथों से उसे हटाने की कोशिश की तो उसके हाथ में मांझे के कारण चोटें आईं. इसके बाद उसने अपनी बाइक रोकी. फिर अपनी पत्नी और बच्चे को बाइक से नीचे उतार दिया. लेकिन इसके बाद वह खुद सड़क पर गिर गया. जब उसकी पत्नी ने हेलमेट हटाया गया तो उसके गले से तेजी से खून बहने लगा.

परिवार में अकेले कमाने वाला था मृतक

राहगीरों की मदद से उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. विपिन परिवार के साथ नांगलोई के राजधानी पार्क इलाके में रहता था. विपिन के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं. परिवार में वह अकेला ही कमाने वाला था.

Advertisement

चाइनीज मांझा बन रहा मौत की वजह

बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली में चाइनीज मांझे से मौत के कई मामले सामने आए हैं. 25 जुलाई से अब तक दो मौतें हो चुकी हैं. वहीं राजधानी में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के दर्जनों मामले दर्ज हैं. 7 अगस्त को बदरपुर इलाके में एक डिलीवरी बॉय की मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement