देशभर में आज यानी 08 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. इस मौके पर शिव भक्त बड़ी संख्या में अलग-अलग शिव मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, दिल्ली में भी गुरुजी का आश्रम, भट्टी माइंस और श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, छतरपुर में महाशिवरात्रि का खास उत्सव मनाया जाना है. इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए शहर के कई इलाकों में यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित/डायवर्ट की जाएगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्ल हैंडल से उन रास्तों की जानकारी दी है जहां आज महाशिवरात्रि के उत्सव के चलते ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.
08 मार्च, 2024 को गुरुजी का आश्रम, भट्टी माइंस और श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, छतरपुर में महाशिवरात्रि उत्सव के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी होगा. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुजी का आश्रम, भट्टी माइंस और छतरपुर में श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में शुक्रवार को सुबह 6 बजे से रात 11:30 बजे तक या उत्सव समाप्त होने तक महा शिवरात्रि मनाई जाएगी। इन स्थानों पर लगभग 1,50,000 श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.इसी उत्सव के चलते आज दिल्ली की कुछ सड़कों और जंक्शनों पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा.
इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक
आपातकालीन वाहनों को गंतव्य तक पहुंचने की होगी अनुमति
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि भट्टी माइंस रोड, बंद रोड, छतरपुर रोड और संत श्री नागपाल मार्ग पर भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को भी नियंत्रित किया जाएगा. हालांकि, सभी आपातकालीन वाहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति होगी. हालांकि, आपातकालीन वाहनों को महरौली-गुरुग्राम रोड लेने और डेरा रोड और मंडी रोड से बचने की सलाह दी.
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यातायात पुलिस ने यात्रियों को उल्लिखित सड़कों से बचकर/बाईपास होकर सहयोग करने और यदि संभव हो तो मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की भी सलाह दी. साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. यात्री किसी भी असुविधा के मामले में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 और व्हाट्सएप नंबर 8750871493 पर संपर्क करें.
aajtak.in