'मदरसों पर लगाया जाए प्रतिबंध', कर्नाटक के बीजेपी विधायक की सीएम और शिक्षा मंत्री से मांग

कर्नाटक के बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मांग की है कि राज्य में मदरसों पर प्रतिबंध लगाया जाए. रेणुकाचार्य ने कहा कि क्या ऐसे स्कूल नहीं हैं जहां सभी धर्म के छात्र पढ़ रहे हैं? उन्होंने दावा किया कि मदरसों में राष्ट्र विरोधी पाठ पढ़ाए जाते हैं, इसलिए इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.

Advertisement
कर्नाटक भाजपा के विधायक रेणुकाचार्य. -फाइल फोटो कर्नाटक भाजपा के विधायक रेणुकाचार्य. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • रेणुकाचार्य ने कहा- मदरसों में राष्ट्र विरोध पाठ पढ़ाया जाता है
  • सीएम बोम्मई के राजनीतिक सचिव और विधायक हैं रेणुकाचार्य

कर्नाटक भाजपा के विधायक रेणुकाचार्य ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. रेणुकाचार्य ने दावा किया है कि मदरसों में राष्ट्र विरोधी पाठ पढ़ाए जाते हैं, इसलिए उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj Bommai) और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश (Karnataka Education Minister BC Nagesh) से मांग की है कि राज्य में सभी मदरसों पर बैन लगाया जाए.

बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं सीएम और शिक्षा मंत्री से मांग करता हूं कि मदरसे पर प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने कहा कि क्या ऐसे स्कूल नहीं हैं जहां सभी धर्म के छात्र पढ़ रहे हैं? मदरसा राष्ट्र विरोधी पाठ पढ़ाते हैं, इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.

Advertisement

रेणुकाचार्य ने कहा कि हिजाब मामले पर कुछ राष्ट्रविरोधी संगठनों ने कर्नाटक बंद का आह्वान किया है. क्या सरकार इसे बर्दाश्त कर सकती है? ये पाकिस्तान है, बांग्लादेश है या इस्लामिक देश? हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी संगठनों के कर्नाटक बंद का कांग्रेस नेताओं ने सदन के पटल पर बचाव किया है. 

पहले भी विवादास्पद बयान देते रहे हैं रेणुकाचार्य

बता दें कि रेणुकाचार्य भाजपा के विधायक हैं साथ ही वे मुख्यमंत्री बोम्मई के राजनीतिक सचिव भी हैं. इससे पहले भी रेणुकाचार्य विवादास्पद बयान देते रहे हैं. इससे पहले प्रियंका गांधी के एक ट्वीट के जवाब में रेणुकाचार्य ने कहा था कि कांग्रेस महासचिव का अपने बयान में 'बिकनी' जैसे शब्द का उपयोग करना एक निम्न स्तर का बयान है. कॉलेज में पढ़ते समय बच्चों को पूरी तरह से कपड़े पहनाए जाने चाहिए. आज महिलाओं के कपड़ों के कारण बलात्कार बढ़ रहे हैं क्योंकि पुरुषों को उकसाया जाता है. यह सही नहीं है. हमारे देश में महिलाओं का सम्मान है. 

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस महासचिव ने कहा था कि  चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस की एक जोड़ी हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती हैं. महिलाओं को परेशान करना बंद करो.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement