Delhi: टूटी सड़क और बहते सीवर से परेशान लोग, गड्ढे में गिरा बाइक सवार, सीसीटीवी में कैद हुईं घटना

दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में सीवर और टूटी सड़क की समस्या से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में दर्जनों हादसे कैद हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं. महीनों से स्थानीय लोग प्रशासन से समाधान की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Advertisement
सड़क पर बने गड्ढे में गिरा बाइक सवार सड़क पर बने गड्ढे में गिरा बाइक सवार

aajtak.in

  • दक्षिण दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र के किशनगढ़ इलाके में सीवर और टूटी सड़कों की समस्या से लोग बेहाल हैं. सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हादसों की तस्वीरें इस इलाके की बदहाली को उजागर कर रही हैं. यहां बहते सीवर के पानी और टूटे सड़क के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि महीनों से सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है, और खुले सीवर के ढक्कन व गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. हालात इतने खराब हैं कि सड़कों पर बहता गंदा पानी राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Advertisement

टूटी सड़कों और बहते सीवर से परेशान लोग 

इस बीच, स्थानीय नेता और पूर्व पार्षद कुसुम खत्री ने सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मुद्दे को उजागर किया है. जब हमारी टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया, तो वहां के हालात सीसीटीवी फुटेज से भी बदतर निकले.

आम आदमी पार्टी और एमसीडी से नाराज आदमी

स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी की सरकार और एमसीडी से नाराज हैं, और जनप्रतिनिधियों से सवाल कर रहे हैं कि इस गंभीर समस्या का समाधान कब होगा.

(रिपोर्ट- अमरदीप)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement