दिल्ली में आंगनबाड़ी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, दिल्ली सरकार ने मानीं मांगें

दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि हरियाणा ने एक सप्ताह पहले आंगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय बढ़ाकर 12661 किया था, लेकिन हमने 12,720 कर दिया है, वहीं वे हेल्पर्स को 6,781 रुपए दे रहे हैं, हमने 6810 रुपए कर दिया है. अब हमारी अपील है कि वे स्ट्राइक खत्म करें, पोषाहार वितरण का काम शुरू करें.

Advertisement
आंगनबाड़ी वर्कर्स कर रही थीं प्रदर्शन आंगनबाड़ी वर्कर्स कर रही थीं प्रदर्शन

पंकज जैन / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • दिल्ली में आंगनबाड़ी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी
  • दिल्ली में बीते 23 दिनों से मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं आंगनबाड़ी वर्कर्स

पिछले 23 दिनों से दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल और विरोध प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांग को दिल्ली सरकार ने स्वीकार कर लिया है. उनकी मांग थी कि उन्हें कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, वेतन फिक्स हो और स्वास्थ्य सेवाएं मिले.

इसको लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आंगनबाड़ी वर्कर्स से हड़ताल खत्म करने की मांग की. दिल्ली सरकार ने आगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने का भी फैसला किया है.
 
इसस पहले साल 2017 में आंगनबाड़ी के वर्कर्स और हेल्पर्स का मानदेय बढ़ाया गया था. बीते 23 दिनों से वो अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे.

Advertisement

मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपना डिमांड पत्र हमें दिया था, हमने फैसला किया है कि आज के हिसाब से उनका मानदेय बढ़ाया जाए. 

अभी आंगनबाड़ी वर्कर्स को 9678 रुपए हर महीने मिल रहे हैं, इसे बढाकर 11220 किया जा रहा है, साथ में 1500 कन्वेंस एंड कम्युनिकेशन एलाउंस मिलेगा, अबतक 200 रुपए हर महीने कम्युनिकेशन एलाउंस मिलता था. अब आंगनबाड़ी वर्कर्स को कुल 12,720 रुपए मिलेंगे, यह पूरे भारत मे सबसे ज्यादा है.

इसी तरह, आंगनबाड़ी हेल्पर्स को अभी तक 4839 रुपए प्रति महीने मिलते थे, अब इसे बढ़ाकर 5610 किया जा रहा है, उन्हें भी 1200 रुपए हर महीने अलग से मिलेंगे, यानी हेल्पर्स को अब कुल 6810 रुपए मिलेंगे. 

प्रदर्शनकारियों ने कहा जारी रहेगी हड़ताल

कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैठी आंगनवाड़ी महिलाओं का दिल्ली सरकार ने मानदेय बढ़ा दिया है लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं. महिलाओं ने ऐलान किया है कि उनकी हड़ताल अभी जारी रहेगी.

Advertisement

हालांकि दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन की माने तो उन्होंने साफ कर दिया है सरकार ने जो मानदेय बढ़ाया है वह उससे नाखुश हैं. उनकी हड़ताल अभी आगे भी इसी तरीके से जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement