दिल्ली के परिवहन मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह लोगों से किए गए वादों को पूरा ना करना बताया है. इसे लेकर उन्होंने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है.
अपने इस इस्तीफे में उन्होंने यमुना की सफाई और केजरीवाल के बंगला निर्माण का मुद्दा भी उठाया है. गहलोत ने कहा कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था लेकिन हम यमुना की सफाई नहीं कर पाए.
बंगले का भी किया जिक्र
उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है, "नया बंगला जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं...अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती. मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका, आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ ये दिग्गज नेता
हम नहीं कर पाए वादे पूरे- गहलोत
इस पत्र में उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपके साथ यह भी साझा करना चाहता हूं कि आज पार्टी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है, उन्हीं मूल्यों की चुनौतियां हैं जो हमें एक साथ लेकर आए हैं. राजनीतिक महत्वाकांक्षी लोगों के प्रति प्रतिबद्धता से आगे निकल गए हैं और कई वादे अधूरे रह गए हैं. उदाहरण के लिए जिस यमुना को हमने स्वच्छ नदी बनाने का वादा किया था, लेकिन कभी ऐसा नहीं कर पाए, अब यमुना नदी पहले से भी अधिक प्रदूषित हो गई है.'
कैलाश गहलोत ने AAP पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, 'एक और दर्दनाक बात यह है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं, इससे दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं प्रदान करने में भी कठिनाई हो रही है... मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की थी और मैं ऐसा करना जारी रखना चाहता हूं, यही कारण है कि मेरे पास किसी भी पार्टी से अलग होने का कोई विकल्प नहीं बचा है और मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.'
यह भी पढ़ें: 'बेचारा केजरीवाल'... आम आदमी पार्टी सुप्रीमो का बदलता कैंपेन स्टाइल दिल्ली में क्या रंग लाएगा? | Opinion
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, 'केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इस्तीफ़े में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी और सरकार में रहना संभव हो गया है. केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के ख़िलाफ़ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है.दिल्ली की हर विधानसभा में AAP के कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़ रहें हैं.'
सुशांत मेहरा