काबुल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा 13 साल का बच्चा, लैंडिंग गियर में छिपकर आया था

दिल्ली एयरपोर्ट पर काबुल से आई कम एयरलाइंस की फ्लाइट RQ-4401 में 13 साल का बच्चा लैंडिंग गियर में छिपकर पहुंचा. सुबह 11:10 बजे सिक्योरिटी स्टाफ ने उसे देखा. फिर पूछताछ में पता चला कि वह अफगानिस्तान के कुंदुज का रहने वाला है. एयरपोर्ट पर उसे I-to-I क्षेत्र में लेकर सभी एजेंसियों ने सवाल-जवाब किए. दोपहर को वह फ्लाइट RQ-4402 से काबुल वापस भेजा गया.

Advertisement
बच्चे को काबुल वापस भेजा गया. (Photo: AI-generated) बच्चे को काबुल वापस भेजा गया. (Photo: AI-generated)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर 21 सितंबर की सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. काबुल से दिल्ली आ रही कम एयरलाइंस की फ्लाइट RQ-4401 में लगभग 13 साल का एक बच्चा लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर दिल्ली पहुंच गया. सुबह करीब 11:10 बजे एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ ने बच्चे को विमान के पास घूमते देखा और उसे पकड़ लिया.

जानकारी के मुताबिक, पुछताछ में पता चला कि यह बच्चा अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला है. उसने बिना टिकट विमान में छिपकर यात्रा की थी. एयरक्राफ्ट की पूरी तलाशी के दौरान एयरलाइन की सुरक्षा और इंजीनियरिंग टीम को लैंडिंग गियर एरिया से एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर भी मिला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Varanasi: फ्लाइट में पैसेंजर ने की ऐसी गलती, क्रू ने जारी कर द‍ि‍या अलर्ट, 9 हिरासत में

इसके बाद बच्चे को I-to-I क्षेत्र में लाया गया, जहां विभिन्न संबंधित एजेंसियों ने उससे विस्तृत पूछताछ की. इस दौरान बच्चे की सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा गया. सभी प्रक्रियाओं के बाद उसी दिन दोपहर को कम एयरलाइंस की फ्लाइट RQ-4402 से उसे काबुल भेज दिया गया.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुरक्षा जांच और विमान संचालन की जिम्मेदारी के दृष्टिकोण से गंभीर है. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एयरपोर्ट और एयरलाइन दोनों सुरक्षा उपायों को और मजबूत करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement