दिल्ली: जेसीबी से टकराई बाइक, युवक की हुई मौत, आरोपी चालक फरार

दिल्ली के रणजीत नगर में एक 22 साल के युवक की उस समय मौत हो गई जब उसकी बाइक को एक जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी. हादसा सुबह 6 बजे के आसपास शादिपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुआ. युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सड़क हादसे में युवक की मौत (Photo: Representational ) सड़क हादसे में युवक की मौत (Photo: Representational )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 साल के युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बॉबी के रूप में हुई है, जो अपनी स्पोर्ट्स बाइक से जा रहा था. सुबह करीब 5:58 बजे शादिपुर मेट्रो स्टेशन के पास उसे एक जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां हरियाणा नंबर की जेसीबी और एक क्षतिग्रस्त स्पोर्ट्स बाइक सड़क पर खून के साथ पड़ी मिली. घायल बॉबी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

मामले में पुलिस ने लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर पहुंची क्राइम टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं और अब आरोपी जेसीबी चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद फरार हो गया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि बॉबी ने जेसीबी को दाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की थी, लेकिन इसी दौरान जेसीबी चालक ने अचानक बिना इंडिकेटर के दाएं मोड़ने की कोशिश की. इस वजह से बाइक और जेसीबी के बीच फंसे बॉबी का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकराकर गिर पड़ा.

चश्मदीद के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद चालक ने ब्रेक मारा और बॉबी की हालत देखने के लिए नीचे उतरा, लेकिन जब उसने देखा कि बॉबी के सिर से अत्यधिक खून बह रहा है, तो वह घबरा गया और मौके से फरार हो गया. पुलिस फिलहाल आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जेसीबी चालक की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement