सरकारी स्कूल के गेट पर 'I Love Manish Sisodia' के लगाए पोस्टर, NCPCR के आदेश पर केस दर्ज

दिल्ली के सरकारी स्कूल के मेन गेट पर मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाना विद्यालय प्रबंधन समिति की समन्वयक को भारी पड़ गया है. दरअसल एनसीपीआर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को समन्वयक के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया. पुलिस ने उन पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया है.

Advertisement
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के सर्वोदय कन्या विद्यालय में लगा दिया गया था पोस्टर दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के सर्वोदय कन्या विद्यालय में लगा दिया गया था पोस्टर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के समर्थन में दिल्ली के सरकारी स्कूल के गेट पर पोस्टर लगाने के मामले में केस दर्ज हो गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की समन्वयक के खिलाफ यह केस दर्ज किया है.

इस मामले को संज्ञान लेते हुए नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स  (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया था. पुलिस ने गजाला के खिलाफ दिल्ली सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा-3 यानी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी शिकायत की थी कि स्कूल के बाहर स्टॉल लगाकर बच्च्चों से सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर बनवाए जा रहे हैं.

Advertisement

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा है कि स्कूली बच्चों उपयोग एक आरोपी को बचाने में किया जा रहा है. बच्चों के कोमल मन मस्तिष्क में अपराधियों के महिमामंडन का गलत प्रभाव पड़ेगा.

एसएमसी समन्वयक पर ये हैं आरोप

एफआईआर में कहा गया कि दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार सुबह सर्वोदय कन्या विद्यालय की प्रिंसिपल गीता रानी के साथ मिलकर एसएमसी समन्वयक गजाला ने पोस्टर लगवाए. उन्होंने छात्राओं से स्कूल के गेट पर एक डेस्क पर चढ़कर पोस्टर लगाने के लिए कहा. स्कूल भवन की प्रभारी प्रिंसिपल ने स्कूल से डेस्क दीं, जिनका इस्तेमाल सिसोदिया के समर्थन वाले पोस्टर लगाने के लिए किया गया. गजाला पर आरोप है कि राजनैतिक फायदा लेने के लिए छात्राओं को स्कूल के बाहर बैठाया और स्कूल गेट पर 'आई लव मनीष सिसोदिया' के बैनर पोस्टर लगवाए.

Advertisement

10 मार्च को होगी बेल पर सुनवाई

सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. 27 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया था. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड शनिवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी. सिसोदिया की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी. 

थर्ड डिग्री देने का लगाया आरोप

मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि सीबीआई हिरासत में उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. सीबीआई रोज उनसे 8 से 9 घंटे तक पूछताछ करती है और एक ही सवाल को कई बार दोहराया जाता है. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें थर्ड डिग्री की तहत टार्चर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement