दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिला दी है और मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है. लंबे इंतजार के बाद दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज यानी 9 जुलाई को एक बार फिर मॉनसून ने रफ्तार पकड़ी है. दिल्ली-नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है.
बता दें कि दिल्ली में समय से पहले मॉनसून की दस्तक के बाद 28 जून को रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई थी लेकिन उसके बाद से अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली. तभी से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को मॉनसून की तेज बारिश का इंतजार था, जो आज (मंगलवार), 9 जुलाई को खत्म हो गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. इस बीच अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है.
IMD के मुताबिक, अगले दो दिन यानी 10 और 11 जुलाई दिल्ली में हल्की बारिश होगी. इसके बाद फिर दो दिन मध्यम श्रेणी यानी अच्छी बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश का अलर्ट का है. नोएडा में भी अगले दो दिन हल्की और फिर उसके बाद तेज बारिश का अलर्ट है. यहां भी 15 जुलाई तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश की संभावना है.
बता दें कि देशभर के अलग-अलग इलाकों में कहीं बाढ़ तो कहीं बेकाबू बारिश का सिलसिला जारी है लेकिन उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का इंतजार था. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, इस हफ्ते पूरे देश में भारी बारिश होने के आसार हैं. बारिश का केंद्र मध्य से उत्तर भारत की ओर शिफ्ट होगा, जिससे अच्छी बारिश की उम्मीद है.
दरअसल, मॉनसून इंडो-गंगा के मैदानों में फिर से शानदार वापसी की तैयारी कर रहा है. हालांकि, इस बार देश के उत्तरी और पूर्वी मैदानी इलाकों में मॉनसूनी बारिश थोड़ी कम होगी.
aajtak.in