राजधानी में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन करने पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दिल्ली कांग्रेस ने पोस्टर बैनर दिखा कर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली वालों को फ्री वैक्सीन मिले इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस लगातार दिल्ली की सड़कों पर केजरीवाल सरकार का विरोध कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी वैक्सीन सेंटर पर पोस्टर बैनर लेकर पहुंचे और उपमुख्यमंत्री का घेराव कर सवाल किया कि जब सरकार को वैक्सीन नहीं मिल रही तो प्राइवेट कहां से ला रहे हैं?
दिल्ली कांग्रेस, केजरीवाल सरकार से सवाल कर रही है कि प्राइवेट हॉस्पिटल 900 से 1800 रुपए की वैक्सीन दे रहे हैं. सरकारी सेंटर बंद हो रहे हैं. ऐसे में सरकार प्राइवेट सेंटर का उद्घाटन कैसे कर सकती है? अनिल चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों की साठगांठ है तब सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर बन्द हैं. डिप्टी सीएम निजी अस्पतालों के उद्घाटन कर रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मनीष सिसोदिया के काफिले में बीच में ही घुसकर उनके खिलाफ नारेबाजी की. आलम यह रहा कि उद्घाटन करने पहुंचे मनीष सिसोदिया आनन-फानन में ही सेंटर से चले गए.
दिल्ली कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के मूलचंद अस्पताल के बाहर कांग्रेस नेता अलका लांबा और अभिषेक दत्त भी पोस्टर बैनर के साथ पहुंचे और वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोगों से अपील की कि फ्री वैक्सीनेशन दिल्ली की जनता का हक है और उसको मिलना चाहिए. सरकार प्राइवेट अस्पतालों के साथ मिलकर इस तरह की लूट नहीं कर सकती.
अस्पताल के बाहर विरोध करने पहुंचे तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया. दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में विरोध करने पहुंची कांग्रेस नेता अलका लांबा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकार तमाम बूथों पर वैक्सीन देने की बात कर रही है, लेकिन वैक्सीन सरकार के पास है नहीं. सरकार सिर्फ प्रचार प्रसार में जुटी है.
सुशांत मेहरा