दिल्ली: कनॉट प्लेस की गोपालदास बिल्डिंग में लगी भीषण आग पर काबू, क्रेन से 11वीं मंजिल पर पहुंचे थे दमकलकर्मी

राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित गोपालदास बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. यह आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी थी.

Advertisement
गोपालदास बिल्डिंग में लगी भीषण आग गोपालदास बिल्डिंग में लगी भीषण आग

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित गोपालदास बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. यह आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी थी.

आग गुरुवार दोपहर एक बजे बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी और देखते ही देखते बिल्डिंग के बाहर धुंए का गुबार नजर आने लगा. आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई.

Advertisement

गनीमत ये रही कि इसके बाद इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया. लोगों से इमारत से दूर रहने को कहा गया है. जो तस्वीरें सामने आ रही थीं उनमें इमारत से बड़ी-बड़ी आग की लपटें नजर आ रही थीं. बाद में दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

बिल्डिंग में आग लगने के बाद फायर अलार्म बज गया और तुरंत ही लोग इमारत से बाहर आने लगे. बाद में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी. दमकल विभाग के अलावा वहा रेस्क्यू के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया गया और फिर आग पर काबू पाया गया. इस इमारत में कई दफ्तर हैं.

चूंकि इमारत काफी ऊंची है इसलिए क्रेन के जरिए दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने इमारत के अंदर पहुंचे और बिल्डिंग के शीशों को तोड़कर आग पर काबू किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement