Fire in Delhi today: दिल्ली के लाजपत राय मार्केट में भीषण आग, राख हुईं कई दुकानें, लाल किले के सामने है मार्केट

Fire in Delhi today: दिल्ली के लाजपत मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग यहां स्थित एक दुकान में लगी. आग बुझाने के लिए मौके पर 13 फायर टेंडर्स पहुंचीं. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Advertisement
दिल्ली के लाजपत मार्केट में लगी आग दिल्ली के लाजपत मार्केट में लगी आग

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में लगी आग
  • कई दुकानें जलकर राख

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग यहां स्थित एक दुकान में लगी. इसके बाद कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. आग बुझाने के लिए मौके पर 13 फायर टेंडर्स पहुंचीं. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 

Advertisement

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, लाजपत राय मार्केट में आग लगने की घटना में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है. फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. 

आग बुझाने में जुटे फायर फाइटर्स
आग से दुकान में रखा सामान जलकर हुआ खाक

बताया जा रहा है कि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह 04:43 बजे आग लगने के बारे में फोन पर सूचना मिली. इसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement