चुनाव आयोग ने आतिशी को नोटिस भेजा, बीजेपी जॉइन ना करने पर जेल भेजे जाने की धमकी का लगाया था आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी जॉइन ना करने पर धमकी मिलने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और आतिशी को एक नोटिस भेजा है. आतिशी को इस नोटिस का सोमवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देना होगा.

Advertisement
AAP नेता आतिशी सिंह (File Photo) AAP नेता आतिशी सिंह (File Photo)

ऐश्वर्या पालीवाल / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी जॉइन ना करने पर धमकी मिलने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और आतिशी को एक नोटिस भेजा है. आतिशी को इस नोटिस का सोमवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देना होगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि नोटिस के प्रत्येक पैरा का लिखित में जवाब दिया जाए.

Advertisement

इससे पहले बीजेपी ने भी आतिशी को नोटिस भेजा था और पूछा था कि किसकी तरफ से पार्टी में आने का ऑफर मिला है, उसका खुलासा किया जाना चाहिए. बीजेपी ने कहा था कि यदि सच सामने नहीं लाया जाता तो कानूनी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा.

बता दें कि तीन दिन पहले आतिशी सिंह ने बीजेपी जॉइन करने का ऑफर मिलने का आरोप लगाया था. आतिशी का कहना था कि आतिशी ने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर भी मिला और धमकी भी. उन्होंने दावा किया कि अगले 2 महीने में 'आप' के 4 नेताओं की गिरफ्तारी होने वाली है. आतिशी के मुताबिक, उनके बाद सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार किया जाएगा. फिर दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा भी अरेस्ट होंगे. 

'BJP में आओ या फिर जेल जाओ' 

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी सिंह ने 2 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया. मुझे ये कहा गया कि या तो मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं. अगर भाजपा ज्वॉइन नहीं की तो आने वाले एक महीने में मुझे एक महीने में अरेस्ट कर लिया जाएगा.' उन्होंने कहा था कि अगले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के कुछ और नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है. आतिशी ने कहा, 'प्रधानमंत्री और बीजेपी ने अपना मन बना लिया है. वे आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को कुचलना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'BJP में आओ या फिर जेल जाओ', आतिशी का दावा- भाजपा ने भिजवाया ऑफर, 4 और नेता होंगे अरेस्ट

आतिशी ने कहा था, 'आम आदमी पार्टी का सीनियर लीडरशिप हिरासत में है. लेकिन रविवार को रामलीला मैदान पर लाखों लोगों के आने और सड़क पर आम आदमी पार्टी के संघर्ष के बाद, भाजपा आने वाले समय में हमारे चार बड़े नेताओं को जेल में डालेगी. आने वाले कुछ दिलों में मेरे निजी आवास पर ईडी की रेड होगी. मेरे रिश्तेदारों और परिवार वालों के घर रेड होगी. हम सबको समन भेजे जाएंगे और फिर गिरफ्तार किया जाएगा.'

बीजेपी ने भी आतिशी को भेजा लीगल नोटिस

आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अगले दिन 3 अप्रैल को बीजेपी ने भी उन्हें लीगल नोटिस भेजा था. दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग की तरफ से आतिशी को मानहानि का नोटिस दिया गया है. बीजेपी ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ के मान को ठेस पंहुचाई. पार्टी ने नोटिस में पूछा कि आखिर आपसे किसने संपर्क किया उसका कोई सबूत है तो जमा करवाइए. यह भी पूछा गया है कि आपसे फोन पर संपर्क किया गया है या व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया? ये भी बताइए.

यह भी पढ़ें: 'किसने ऑफर दिया, "'किसने ऑफर दिया, किसने फोन किया, कैसे संपर्क किया?' बीजेपी ने आतिशी को भेजा लीगल नोटिस

Advertisement

ईडी के नोटिस पर आतिशी का जवाब...

आतिशी ने कहा, मैं चुनाव आयोग से पूछना चाहती हूं कि क्या आप बीजेपी का संगठन बन गए हैं. कांग्रेस का बैंक अकाउंट सील किया जाता है तो नोटिस जारी नहीं होता है. चुनाव आयोग की आंखों के सामने केंद्र सरकार सीबीआई-ईडी का मिसयूज कर रही है. चुनाव की घोषणा के बाद AAP के विधायक के घर रेड होती है. AAP मिलने का टाइम मांगती है तो उसे मिलने का टाइम नहीं दिया जाता है. बीजेपी जब शिकायत करती है तो 12 घंटे में नोटिस जारी होता है. बीजेपी को खबर भी भेजी जाती है. हमारे पार्टी ऑफिस को सील किया गया. हमने पुलिस की शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. दिल्ली में बीजेपी द्वारा होर्डिंग की हमने शिकायत की, लेकिन बीजेपी को कोई नोटिस जारी नहीं किया. आज चुनाव आयोग से अपील करती हूं क बीजेपी और केंद्र सरकार के सामने नतमस्तक ना हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement