तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन से किसने की मुलाकात? ED पहुंची कोर्ट, सौंपे CCTV फुटेज

ईडी ने कोर्ट में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि सत्येंद्र जैन जेल के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री के ऐशो-आराम की तमाम सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट को सौंपी है. ED ने अपने हलफनामे में कहा है कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं.

Advertisement
सत्येंद्र जैन (File Photo) सत्येंद्र जैन (File Photo)

संजय शर्मा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी कम्प्लेंट में ED ने सत्येंद्र जैन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ईडी ने शिकायत में कहा है कि सत्येंद्र जैन जेल के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री के ऐशो-आराम की तमाम सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट को सौंपी है. ED ने अपने हलफनामे में कहा है कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं.

Advertisement

फुटेज के मुताबिक जेल सुपरिटेंडेंट हर रोज नियमों के खिलाफ सत्येंद्र जैन से मुलाकात करते हैं. ताकि सलाखों के पीछे मंत्री को कोई दिक्कत न हो. सत्येंद्र जैन के लिए कोर्ट के आदेश की अवेलहना करते हुए घर का बना खाना जेल में मुहैया कराया जाता है.

हलफनामे में यह भी कहा गया है कि जेल मैनुअल के खिलाफ सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन उनसे सेल में अक्सर मिलने आती हैं, जो गलत है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक इस केस के अन्य आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन सत्येंद्र जैन के साथ उनकी सेल में अकसर घंटों-घंटों तक मीटिंग करते हैं. यह केस की जांच के लिए ठीक नहीं है.अंकुश और वैभव दोनों ही इस वक्त तिहाड़ में हैं.

ED ने अपने हलफनामे में ये भी लिखा है कि सत्येंद्र जैन जेल मंत्री भी हैं, जिसका वो गलत फायदा उठा रहे हैं. तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक ED ने सत्येंद्र जैन के सेल और जिस वार्ड में वो हैं, उसकी फुटेज की मांग की थी. तिहाड़ प्रशासन ने उन्हें ये फुटेज मुहैया कराईं थी. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि सत्येंद्र जैन की सेल में बाहर से कोई नही आया है. हालांकि सुबह गिनती के समय वार्ड में मौजूद सभी कैदी एक दूसरे से बात कर सकते हैं. 

Advertisement

जेल प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा है कि जिन सह-आरोपियों की बात की जा रही है, वो भी उसी वार्ड में हैं जिस वार्ड में सत्येंद्र जैन हैं. इसलिए वो आपस में बात कर सकते हैं. जेल प्रशासन ने यह भी कहा कि गिनती के बाद जब सभी अपनी-अपनी सेल में चले जाते हैं, तब एक-दूसरे की सेल में नही जाया जा सकता. तिहाड़ प्रशासन किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की मौजूदगी से भी इनकार कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement