दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर अब जुर्माना नहीं लगेगा. गुरुवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में यह फैसला लिया गया है. DDMA ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना के फैसले को वापस ले लिया है. फिलहाल दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा था.
DDMA के सूत्रों के मुताबिक, जुर्माना वापस लेने का मतलब यह नहीं है कि लोग मास्क का इस्तेमाल बंद कर दें, कोरोना के उचित व्यवहार का पालन किया जाना चाहिए. बता दें कि इससे पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में निजी वाहनों में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नही लेने का फैसला किया गया था. इससे पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में निजी वाहनों में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वापस लिया गया था.
इससे पहले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की 4 फरवरी को हुई बैठक में फैसला लिया गया था कि अगर आप कार में अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 113 नए केस मिले जबकि कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के अब 458 एक्टिव केस हैं. वहीं, बुधवार को कोरोना के 123 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान एक मरीज की जान भी चली गई थी. कोरोना के नए केस मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख 64 हजार 970 हो गई. वहीं कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26 हजार 151 हो गई है.
ये भी पढ़ें
अमित भारद्वाज