दिल्ली में आज सीजन की सबसे भयंकर गर्मी, तापमान 41 डिग्री पहुंचा, लू ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. आज इस सीजन का अब तक सबसे गर्म दिन रहा. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे धूप से बचें और पर्याप्त पानी पीएं. अगले 2-3 दिनों बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गर्मी से बचने के लिए सिर ढकती एक पैदल यात्री (पीटीआई) दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गर्मी से बचने के लिए सिर ढकती एक पैदल यात्री (पीटीआई)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

अप्रैल के महीने में ही दिल्ली-एनसीआर में प्रचंड गर्मी पड़नी शुरू हो गई है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. आज यानि 8 अप्रैल (मंगलवार) सीजन की अब तक सबसे गर्म दिन रहा. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. एक दिन पहले (सोमवार) को पारा 40 डिग्री को पार गया था. बीते कुछ दिनों से तापमान में रिकॉर्ड स्तर पर वृद्धि देखी जा रही है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग मौसम स्टेशन ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. अयनागर और पालम में भी तापमान क्रमशः 40.4 डिग्री और 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें: आप जिस महीने मां के पेट में आए, उस महीने का मौसम तय करता है आपका बॉडी फैट... स्टडी

पालम में रात को  न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज  किया गया. जो कि सामान्य से 5.2 डिग्री अधिक है. लोधी रोड पर हालांकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, यह भी अधिकतम सीमा के करीब रहा.

दिल्ली के सभी मौसम स्टेशनों पर बीते 24 घंटे में कोई भी बारिश दर्ज नहीं की गई है. संभावनाएं हैं कि अगले 24 घंटे भी बारिश नहीं होगी और मौसम शुष्क बना रहेगा.

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को तीन दिनों के लिए दिल्ली में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. हालांकि, इस वीकेंड में लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है. क्योंकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण छिटपुट बारिश और धूल भरी आंधी आने का अनुमान जताया गया है.

राजस्थान और गुजरात में प्रचंड गर्मी

राजस्थान और गुजरात में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राजस्थान के बाड़मेर में आज तापमान 46.4 डिग्री और जैसलमेर में 45 डिग्री रहा. गुजरात के सुरेंद्रनगर में तापमान 44.8 डिग्री और राजकोट में 44 डिग्री रहा.

गर्मी को लेकर डॉक्टरों की सलाह

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते तापमान को देखते हुए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि धूप से बचाव के लिए उचित कदम उठाएं. अगर बाहर जा रहे हैं तो अच्छी तरह से शरीर को ढक लें और हल्के रंग के कपड़े पहनें. पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं. ठंडे पेय पदार्थ जैसे नींबू पानी और जूस का सेवन अधिक करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement