देश की राजधानी नई दिल्ली के कुछ इलाके इन दिनों यमुना में आए उफान से पानी-पानी हो गए हैं. हालांकि, आज यानी शुक्रवार को दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर आई है. तीन दिन बाद यमुना नदी का रौद्र रूप अब शांत होने लगा है. गुरुवार रात 8 बजे से लगातार जलस्तर घटने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने नई दिल्ली में आज हल्की बारिश की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.
दिल्ली के इन इलाकों में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी, एनसीआर (गुरुग्राम), गोहाना, सोनीपत में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
कल कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
यमुना के घटते जलस्तर के बीच कल नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता वाली बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने कल नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल नई दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
जानिए अपने शहरे के मौसम का हाल
नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज नोएडा में बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ, यहां गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल यानी 15 जुलाई को भी नोएडा में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. कल यहां न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 34 दर्ज किया जा सकता है.
गाजियाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में भी आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. वहीं, आज यहां न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल यानी 15 जुलाई को भी यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. गाजियाबाद में भी आनेवाले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
गुरुग्राम के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. वहीं, आज यहां गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. शनिवार और रविवार को भी गुरुग्राम में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, कल यहां न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
कुमार कुणाल