Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी का टॉर्चर! 38 डिग्री पहुंचा तापमान, जानिए कब मिलेगी राहत

दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में 13 से 15 अप्रैल के बीच बारिश होने के आसार है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी अब लोगों को परेशान कर रही है. सुबह के वक्त ही तापमान आसमान छूने लगा है. आज, 10 अप्रैल (बुधवार) की सुबह दिल्ली का तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया था. ये सीजन का सबसे गर्म दिन था. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. 

Advertisement

बता दें कि नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को दिल्ली का तापमान 38 डिग्री था, जो आमतौर पर सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 23 से 47 प्रतिशत तक दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, अब दोपहर में ही नहीं बल्कि सुबह के वक्त भी लोगों को चिल्लाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार, अभी फिलहाल तीन दिन तक ऐसी ही गर्मी रहेगी. उसके बाद हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, बारिश का ये सिलसिला दो से तीन दिन तक चलेगा. मौसम विभाग की मानें तो सबसे ज्यादा बारिश 14 और 15 अप्रैल के आस-पास हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रहेगा. इसके बाद 12 अप्रैल का दिन काफी गर्म हो सकता है. वहीं, 13 अप्रैल से मौसम में काफी बदलाव आएगा, जिसके तहत घने बादल छा सकते हैं और शाम के वक्त तेज हवाएं चलने की संभावना है. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इसके अलावा 13 अप्रैल को बूंदाबांदी के आसार हैं और  14 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बारिश के चलते तापमान गिरकर 35 डिग्री तक आ सकता है. हालांकि, 15 अप्रैल को मौसम विभाग की तरफ से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस हो रहा है सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 अप्रैल से दिल्ली एनसीआर के आसपास वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते हल्की बारिश हो सकती है. इससे लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, बारिश का यह सिलसिला 3 से 4 दिन तक चल सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement