दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट, यमुना का जलस्तर कम होने से आई मुसीबत

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, वजीराबाद तालाब में जल स्तर 668.7 फीट पहुंच गया है, जो सामान्य 674.5 फीट से कम है. हरियाणा से कैरियर लाइन्ड कैनाल (CLC) और दिल्ली सब ब्रांच (DSB) के जरिए होने वाली पानी की आपूर्ति में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है.

Advertisement
वजीराबाद में यमुना का जल स्तर हुआ कम वजीराबाद में यमुना का जल स्तर हुआ कम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट
  • हरियाणा से यमुना में कम पानी आने के चलते हुई दिक्कत

दिल्ली के कई इलाकों में आज भी जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी. जल बोर्ड के मुताबिक, हरियाणा ने यमुना में कम पानी छोड़ा है, इसलिए यह संकट पैदा हो रहा है. 

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, वजीराबाद तालाब में जल स्तर 668.7 फीट पहुंच गया है, जो सामान्य 674.5 फीट से कम है. हरियाणा से कैरियर लाइन्ड कैनाल (CLC) और दिल्ली सब ब्रांच (DSB) के जरिए होने वाली पानी की आपूर्ति में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है. 
 
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा दो नहरों में तैरती असामान्य सामग्री के चलते हैदरपुर फेज I और II, बवाना, नांगलोई, द्वारका WTP में पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है. वजीराबाज, चंद्रावल और ओखला WTPs में उत्पादन पहले से ही प्रभावित है. ऐसे में पानी का संकट स्थिति सुधरने तक बना रहेगा. 

Advertisement

जल बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली छावनी समेत पूर्वोत्तर दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, और नई दिल्ली क्षेत्रों में पानी कम प्रेशर के साथ आएगा. दिल्ली को 1,200 एमजीडी पानी की जरूरत है. जबकि जल बोर्ड 950 एमजीजी पानी की सप्लाई कर रहा है. 

हरियाणा दिल्ली को हर रोज दो नहरों CLC और DSB के जरिए 610 मिलियन गैलन पानी देता है. CLC और DSB को हाथी कुंड के जरिए पानी भेजा जाता है. इसके अलावा दिल्ली को 253 एमजीडी पानी उत्तर प्रदेश से ऊपरी गंगा नहर द्वारा मिलता है. इसके अलावा 90 MGD शहर भर के कुओं और नलकूपों से लिया जाता है. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement