दिल्ली: जल संकट पर बीजेपी ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, कहा- पैसे देते ही आ जाता है टैंकर

दिल्ली बीजेपी ने एक बार पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार लगातार झूठी बयानबाजी करती है. हमने हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायैब सिंह सैनी से बात की तो तथ्यात्मक आंकड़े एवं जानकारी सामने आई है. उसे हम दिल्ली वालों के समक्ष रखेंगे.

Advertisement
जल संकट पर बीजेपी ने आप पर साधा निशाना जल संकट पर बीजेपी ने आप पर साधा निशाना

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

दिल्ली बीजेपी ने एक बार पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि जल संकट नहीं दिल्ली में भ्रष्टाचार चल रहा है. जिसमें आम आदमी पार्टी शामिल है, हम दिल्ली सरकार से पूछते हैं यदि दिल्ली में जल संकट है तो पैसा देते ही हर नुक्कड़ पर पानी के टैंकर कैस पहुंच जाता है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के पास जब भी जिम्मेदारी आती है यह सिर्फ उससे भागते हैं. चाहे दिल्ली सरकार में हो या फिर नगर निगम. केजरीवाल सरकार बताए कि पानी संरक्षण के लिए उन्होंने क्या किया और अब तक विधानसभा का स्पेशल सत्र क्यों नहीं बुलाया. 
     
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार लगातार झूठी बयानबाजी करती है. हमने हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायैब सिंह सैनी से बात की तो तथ्यात्मक आंकड़े एवं जानकारी सामने आई है. उसे हम दिल्ली वालों के समक्ष रखेंगे. हरियाणा से पानी सप्लाई को लेकर झूठे भ्रमक प्रचार के लिए हम दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की निंदा करते हैं.

पंजाब में आम आदमी पार्टी की अपनी सरकार है तो उससे अतिरिक्त पानी ना मांग कर दिल्ली सरकार हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त जल मांग रही है जो केवल एक राजनीतिक नौटंकी है. अपने भ्रष्टाचार के चलते दिल्ली को जल माफिया के हाथों गिरवी रख चुकी आम आदमी पार्टी सरकार अपनी सहयोगी पंजाब सरकार से अतिरिक्त जल ना मांगकर हरियाणा एवं हिमाचल सरकार से मांग रही है. जिससे बीजेपी सरकार को बदनाम किया जा सके. 

Advertisement

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की हम लगातार कहते रहे हैं और आज फिर दोहराते हैं दिल्ली में जल संकट नहीं है, बल्कि  भ्रष्टाचार है. जिसमें दिल्ली की पूरी सरकार एवं आम आदमी पार्टी शामिल है. 

केन्द्रीय राज्य मंत्री  हर्ष मल्होत्रा ने उठाए सवाल

केन्द्रीय राज्य मंत्री  हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में जल संकट एक गंभीर विषय है और दिल्ली की जनता को पानी देने की जिम्मेदारी  केजरीवाल सरकार की है. उसका सप्लाई रिसोर्स पूरा है तो फिर इस विषय पर आतिशी दूसरों पर आरोप लगाकर राजनीति क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने में परिपक्व नहीं है. क्योंकि इनके पास जब भी जिम्मेदारी आती है यह सिर्फ लापरवाही करते हैं और दिल्ली के अंदर नगर निगम की जिम्मेदारी आई तो उसमें भी इनकी लाचारी साफ दिख रही है.   

सांसद मनोज तिवारी केजरीवाल सरकार पर हमला किया

वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पानी की किल्लत पिछले कई दिनों से है. तो उसके लिए विधानसभा का स्पेशल सत्र क्यों नहीं बुलाया गया. विधानसभा सत्र बुलाकर केजरीवाल सरकार बताए कि पिछले 10 सालों में उन्होंने कहां-कहां पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम किया. मनोज तिवारी ने ये भी कहा हर बात पर विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाने वाले पानी की स्थिती पर चर्चा के लिए विधानसभा बैठक बुलाएं

Advertisement

सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि 2013 में किए गए वे सभी वादे केजरीवाल और उनकी सरकार भूल चुकी है. चाहे वह नल से जल देने की बात हो, टैंकर हटाने की बात हो या फिर लीकेज की बात हो. शीला दीक्षित की सरकार में 734 टैंकर थे जो अब बढ़कर 1204 हो गए हैं. पिछले 6 सालों में लीकेज परसेंटेज 40 फीसदी से 52 फीसदी तक बढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपर यमुना बोर्ड को हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली को पानी दिया जा रहा है या नहीं, इसकी रिपोर्ट देने को कहा जिसके बाद बताया गया कि दिल्ली को पूरा पानी मिल रहा है. 

आम आदमी पार्टी सर्वदलीय बैठक बुलाए

बीजेपी सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा मैं आतिशी से मांग करता हूं कि वह एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर पानी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करें और बताए कि उन्होंने दिल्ली में लोगों को पानी देने के लिए अभी तक क्या किया है. सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली प्यासी मर रही है क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार अपने प्रचार और प्रसार में व्यस्त हैं. यह एक निक्कमी सरकार है, जिसने दिल्ली को जान बूझकर प्यासा छोड़ा हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement