दिल्ली में भरभराकर गिरा पांच मंजिला मकान, डराने वाला है Video

दिल्ली के विजय पार्क इलाके में पांच मंजिला मकान भरभरा गिर गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. घटना स्थल के आस-पास के रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. वहां से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. फिलहाल मलबे को हटाने का काम चल रहा है.

Advertisement
दिल्ली के विजय पार्क में हुआ बड़ा हादसा दिल्ली के विजय पार्क में हुआ बड़ा हादसा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

दिल्ली के विजय पार्क इलाके में पांच  मंजिला मकान भरभरा कर गिरा रोड की तरफ ढह गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. घटना स्थल के आस-पास के रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. वहां से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. फिलहाल मलबे को हटाने का काम चल रहा है. 

Advertisement

मकान गिरने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें एक 29 सेकंड का वीडियो भी है, जिसमें पांच मंजिला घर महज 4 सेकंड में जमीदोज हो जाता है. घर के गिरते ही मौके पर मौजूद लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं. इस हादसे में आस-पास के घर-दुकान या कुछ वाहन भी चपेट में आ गए हैं. हालांकि इस हादसे से होने वाले नुकसान को लेकर अभी तक किसी ने आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है.

 
वहीं दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना स्थल पर पहुंचा पुलिसबल भीड़ लगाए लोगों को दूर रहने के लिए कह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इलाके से मलबा साफ करने में अभी वक्त लगेगा. वहीं मकान गिरने के कारणों को भी पता लगाया जा रहा है.
 
(रिपोर्ट: इसरार अहमद)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement