Delhi: कनॉट प्लेस पर एस्कलेटर से चुराईं लाइट्स और मेटल की प्लेट, CCTV से पकड़े गए आरोपी

दिल्ली में कनॉट प्लेस (Connaught Place) इलाके में एस्कलेटर (escalators) से सामान चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां से दो आरोपियों ने लाइट्स और मेटल की प्लेट चोरी की थीं. इस मामले की शिकायत जब पुलिस को मिली तो सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी से पहचान कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
एस्कलेटर से चुराईं लाइट और प्लेट्स. (Representational image) एस्कलेटर से चुराईं लाइट और प्लेट्स. (Representational image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस (Connaught Place) के सबवे में लगे एस्केलेटर (escalators) से लाइट और मेटल की प्लेट्स चोरी हो गईं. जब बारे में अधिकारियों को कुछ शक हुआ तो मामले की जांच की गई. इसके बाद सीसीटीवी (cctv) के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय बाबू, 22 वर्षीय कमलेश और 30 वर्षीय अली बहादुर के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने कहा कि बाबू और कमलेश एम ब्लॉक और जनपथ के सबवे में एस्केलेटर से लाइट्स और मेटल की प्लेट्स चोरी कर लेते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली के इस VVIP इलाके में हो रही दुर्लभ चोरी, थाने पहुंच गया मामला

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एनडीएमसी के अधिकारियों ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत कर चोरी की सूचना दी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया. इसके बाद आरोपियों की पहचान कर ली गई. दोनों की पहचान के बाद उन्हें नई दिल्ली के एक इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी किया अरेस्ट, जो खरीदता था चोरी का सामान

पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर उनसे पूछताछ की तो एक अन्य तीसरे आरोपी का पता चला. इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी अली बहादुर की तलाश शुरू की और छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी एस्कलेटर (escalators) से लाइट और प्लेट्स चोरी करने के बाद अली बहादुर को बेच देते थे. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद इसी तरह के चार मामले और सुलझ गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement