दिल्ली पुलिस ने एक 59 वर्षीय व्यक्ति को जासूसी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन गतिविधियों में एक विदेशी परमाणु वैज्ञानिक के साथ संबंध और झारखंड के जमशेदपुर से संचालित एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट शामिल है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
कई देशों की यात्रा कर चुका है आरोपी
अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद आदिल हुसैनी के रूप में हुई है और उसे सैयद आदिल हुसैन, नसीमुद्दीन व सैयद आदिल हुसैनी के नाम से भी जाना जाता है. उसे दो दिन पहले दिल्ली के सीमापुरी से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: जासूसी के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली राहत... हिसार कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि आरोपी विदेश में स्थित एक परमाणु वैज्ञानिक के संपर्क में था और पाकिस्तान सहित कई देशों की यात्रा कर चुका था. सूत्र ने दावा किया कि उसने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके एक संवेदनशील प्रतिष्ठान के तीन पहचान पत्र हासिल किए.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि आदिल जमशेदपुर के टाटा नगर का निवासी है. अधिकारी ने कहा, "आदिल और उसके भाई अख्तर हुसैनी पर विदेशों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कई भारतीय पासपोर्ट हासिल करने का संदेह है."
आदिल से पूछताछ कर रही है पुलिस
कथित तौर पर पूरा नेटवर्क जमशेदपुर से संचालित हो रहा था. जहां जाली दस्तावेजों की मदद से फर्जी पहचान पत्र और पासपोर्ट तैयार किए जा रहे थे. तलाशी के दौरान पुलिस ने आदिल के कब्जे से एक असली और दो जाली पासपोर्ट जब्त किए. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि आदिल को 26 अक्टूबर को बीएनएस की धारा 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र), 318 (धोखाधड़ी), 338 (मूल्यवान प्रतिभूति, वसीयत आदि की जालसाजी) और 340 (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का असली के रूप में इस्तेमाल) के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने आदिल के भाई अख्तर को गिरफ्तार किया है, जो कई खाड़ी देशों की यात्रा कर चुका था. अख्तर तीन पहचान पत्र हासिल करने में भी शामिल था. जांच दल इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि इस नेटवर्क के जरिए कितने लोगों को फर्जी पासपोर्ट जारी किए गए. फिलहाल आदिल से पूछताछ की जा रही है.
aajtak.in