सीलिंग और FDI पर व्यापारियों का भारत बंद हुआ फेल

दिल्ली में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला है. यहां पर कई जगह दुकानें खुली नजर आईं. बता दें कि सीलिंग और वालमार्ट-फ्लिपकार्ट डील को लेकर व्यापारिक संगठन कैट ने बंद का ऐलान किया था.

Advertisement
दिल्ली में नहीं दिखा बंद का असर (फोटो- सुशांत मेहरा) दिल्ली में नहीं दिखा बंद का असर (फोटो- सुशांत मेहरा)

सुशांत मेहरा / देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

सीलिंग और ई-कॉमर्स कंपनी वालमार्ट-फ्लिपकार्ट डील को लेकर जहां एक तरफ केंद्र सरकार को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है तो वहीं बीजेपी समर्थित व्यापारिक संगठन कैट ने इसी मुद्दे को लेकर भारत बंद का आह्वान किया था. राजधानी में इस बंद का असर देखने को नहीं मिला है. यहां के ज्यादातर बाजार खुले नजर आए.

बंद के सवाल पर करोल बाग में टैंक रोड के व्यापारियों ने कहा कि हम लोग ने यहां काफी महंगे किराए पर अपनी दुकान ले रखी है. एक तो पहले से बाजार में मंदी है, ऐसे में दुकान बंद करने से हम लोगों का ही नुकसान है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार एफडीआई तो ला रही है लेकिन सीलिंग को लेकर कोई अध्यादेश नहीं ला रही है. इस पूरे मामले में व्यापारी पिसता हुआ नजर आ रहा हैं. सदर बाजार के एक अन्य व्यापारी राकेश यादव का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है और अब दिल्ली में सीलिंग ने व्यापारियों को और परेशान कर दिया है.  

उनका साफ कहना था कि इस समस्या के लिए वो केंद्र सरकार को जिम्मेदार मानते है. उनके अनुसार केंद्र सरकार चाहे तो अध्यादेश लाकर दिल्ली के व्यापारियों को इस समस्या से निजात दिला  सकती है, लेकिन उनकी ऐसी कोई मंशा दिख नहीं रही. ऐसे में इस बंद का कोई मतलब नही हैं इसलिए हम इसका समर्थन नहीं कर रहे है.

साथ ही उन्होंने कहा कि वालमार्ट -फ्लिपकार्ट डील के चलते तो हम लोगों का  बाजार ही खत्म होने की स्थिति में आ गया है. वहीं दिल्ली के मशहूर कनॉट प्लेस में भी अधिकतर दुकानें भी खुले हुई नजर आईं. 

Advertisement

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आदेश के बाद दिल्ली में सीलिंग चल रही है जिसके चलते यहां के व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं अब वालमार्ट के भारतीय बाजार में आने से दिल्ली के थोक व्यापारियों की बेचैनी और बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement